अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी ताहिर ने अब खेला दांव

समाचार ऑनलाइन : आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन दांव-पर-दांव खेलता जा रहा है। फिलहाल वहसामने नहीं आया है, लेकिन एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि मेरी जान को खतरा है। खतरा किससे है, इसका खुलासा तो वह नहीं कर रहा है, लेकिन उसका कहना है कि पुलिस का हरसंभव वह सहयोग करेगा।

बहरहाल, दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन खजूरी खास स्थित फैक्ट्री को सील कर दिया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के स्टॉफ अंकित शर्मा की हत्या का आरोप ताहिर हुसैन और उनके समर्थकों पर लग रहा है. गौरतलब है कि पत्थरबाजी में मारे गए अंकित शर्मा के भाई ने ताहिर हुसैन और उनके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद उनके खिलाफ दयालपुर पुलिस स्टेशन में धारा 302 के तहत हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। इसके अलावा उसके खिलाफ सबूत को छिपाने के लिए भी धारा लगाई गई है।

अब दिल्ली हिंसा की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम करेगी। इसके लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के तहत दो एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी की एक टीम के मुखिया डीसीपी जॉय टिर्की होंगे, जबकि दूसरी टीम के हेड डीसीपी राजेश देव होंगे।

एसआईटी टीमों में चार-चार एसीपी

दोनों एसआईटी टीमों में चार-चार एसीपी होंगे यानी कुल आठ एसीपी। इसके अलावा तीन-तीन इंस्पेक्टर, चार-चार सब-इंस्पेक्टर और बाकी पुलिसकर्मी रहेंगे।यह SIT एडिशनल सीपी, क्राइम बीके सिंह की अगुआई में काम करेगी। दोनों टीमों ने तत्काल प्रभाव से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा और उपद्रव से जुड़े मामलों की जांच का जिम्मा संभाल लिया है। इसके बाद अब दिल्ली हिंसा से जुड़े सभी एफआईआर की कॉपी एसआईटी को सौंप दी गई है।