बुरे दिन ! महंगाई के साथ अक्टूबर महीने की शुरूआत, घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी ; अक्टूबर महिने की शुरुआत महंगाई के साथ हो गई है. यह लगातार दूसरे महीने, घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में वृद्धि दर्ज हुई है. देश के प्रमुख महानगरों में बिना सब्सिडी वाले गैस की कीमतें 15 रुपये तक बढ़ गई है. इतना देना होगा पैसा आज से, दिल्लीवासियों को 14.2 किलो के गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के लिए 605 रुपये का भुगतान करना होगा. कोलकाता में अब इसकी कीमत 630 रुपये होगी, जबकि मुंबई और चेन्नई में क्रमशः 574.50 रुपये और 620 रुपये खर्च करने होंगे. दिल्ली में 19 किलो गैस की कीमत 1085 रुपये और कोलकाता में 1139.50 रुपये, मुंबई में 1032.50 रुपये और चेन्नई में 1199 रुपये हो गई है. सितंबर में बढ़ीं थी दरें सितंबर में 14.2 किलो गैस की कीमत 590 रुपये थी. कोलकाता में, यही दर 616.50 रुपये थी. वहीं मुंबई और चेन्नई में यह  दरें क्रमशः 562 रुपये और 606.50 रुपये तक पहुंची थीं.