तड़ीपार गुंडे ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर युवक पर हमला बोला, तीन गिरफ्तार

भारती विद्यापीठ : समाचार ऑनलाइन –पुरानी रंजिश में युवक का फिल्मी स्टाइल से पीछा करके कोयते से वार करके फरार हुए गुंडे के साथ उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अमित निंबालकर ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर सुरेश उर्फ आप्पा प्रकाश मुस्तारी (उम्र 24 वर्ष, नि. कोंढवा खुद), सुनिल उर्फ राठया गोपाल राठौड़ (उम्र 23 वर्ष, नि. लमानबस्ती, उत्तमनगर) व प्रदीप उर्फ पद्या संजय नलावड़े (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है.

दो महीने पहले गाड़ी स्लीप करने को लेकर विवाद हुआ था
मिली जानकारी के अनुसार सागर माने और शिकायतकर्ता अमित के बीच दो महीने पहले गाड़ी स्लीप करने को लेकर विवाद हुआ था. इसका गुस्सा सागर माने के मन में था. इसी गुस्से में उसने अपने साथी शातिर बदमाश सुनील राठौड़ और अन्य दो दोस्तों को उसे मारने के लिए कहा था. इसके अनुसार आरोपियों ने सोमवार की सुबह अमित के कात्रज तालाब के पास आने पर उसे रोका. उसके साथ बहस करने के बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसका बाद अमित यहां से भागने लगा. इस पर आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में करीब एक किलोमीटर तक उसका पीछा करके उसे राजस सोसायटी चौक में पकड़ लिया. उस पर कोयते और डंडे से वार करके जाने से मारने का प्रयास किया. इसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. भारती विद्यापीठ पुलिस उसका पीछा कर रही थी.

पुलिस सब-इंस्पेक्टर भूषण कोते, पुलिसकर्मी कुंदन शिंदे, सर्फराज देशमुख, राहुल तांबे, सचिन पवार, गणेश चिंचकर, अभिजीत रत्नपारखी, महेश मंडलिक, अभिजीत जाधव की टीम ने तीनों आरोपियों को कात्रज घाट परिसर से कब्जे में लिया. उनके पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने अपने दोस्त सागर के कहने पर मारपीट की है. सुनील राठौड़ पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी है. उसे शहर से दो वर्षों केलिए तड़ीपार किया गया था. इसके बावजूद वह शहर में आकर युवक की हत्या करने का प्रयास किया.