तड़ीपार गुंडे को समर्थ पुलिस ने पकड़ा, शातिर अपराधी से पिस्तौल जब्त, नाबालिग से मोबाईल जब्त

पुणे : तड़ीपार शातिर अपराधी को समर्थ पुलिस ने शहर में घूमते हुए पकड़ा है। पकड़े गए अपराधी का नाम कुणाल सोमनाथ रावळ (26, नि. नाना पेठ) है। उसके खिलाफ कुल आठ मामले दर्ज हैं। शातिर अपराधी को पिछले साल दो नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद पुलिस उपायुक्त प्रियंका नारनवरे ने उसे तड़ीपार किया था।

समर्थ पुलिस थाने की पेट्रोलिंग टीम के पुलिस कर्मचारी शाम सूर्यवंशी को पेट्रोलिंग करते समय पता चला की रावळ खडी मैदान में आया है। जिसके बाद पुलिस की टीम हवालदार संतोष काळे, सुभाष मोरे, प्रशांत सरक, शाम सूर्यवंशी ने खडी मैदान से रावळ को गिरफ्तार कर लिया।

समर्थ पुलिस ने शातिर अपराधी अनिकेत ऊर्फ पावन्या ज्ञानेश्वर काळे (22, नि. नाना पेठ) के पास से 1 देशी पिस्तौल और करतूस ऐसे कुल 30 हजार 250 रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस हवालदार सुशिल लोणकर, संतोष काळे, हेमंत पेरणे को पेट्रोलिंग करते समय क्वार्टरगेट के पास एक व्यक्ति के खड़े रहने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस उसे चारों तरह से घेर लिया और फिर पकड़ लिया। आरोपी के पास से पुलिस को देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद हुआ। समर्थ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म ॲक्ट का गुन्हा दर्ज़ किया है।

समर्थ पुलिस ने साइकिल पर एक लड़की से जबरन मोबाइल फोन छीनने के आरोप में तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है और उनसे चोरी का मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस उपनिरीक्षक विशाल मोहिते और उनके सहकर्मी ने येरवडा से तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

यह करवाई परिमंडळ १ के पुलिस उपायुक्त डॉ. प्रियांका नारनवरे, सहायक पुलिस आयुक्त गजानन टोम्पे, फरसखाना विभाग समर्थ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु ताम्हाणे, पुलिस निरीक्षक उल्हास कदम गुन्हे के मार्गदर्शन पर किया गया। जिसमें पथक पुलिस उपनिरीक्षक विशाल मोहिते, हवालदार सुशील लोणकर, संतोष काळे, सुभाष पिंगळे, शुभम देसाई, सुभाष मोरे, निलेश साबळे, सूर्यवंशी ,सचिन गोरखे,प्रमोद जगताप ,हेमंत पेरणे, सचिन पवार, सुमित खुट्टे, प्रशांत सरक,शीतल काळे , विठ्ठल चोरमले, शाम सूर्यवंशी,बेडगे, गायकवाड, वाल कुनडे, बालाजी कोटलापुरे शामिल थे।