तारक मेहता: शो के एपिसोड में हिंदी को बताया मुंबई की आम भाषा, मच गया बवाल, मेकर्स ने मांगी  माफी

समाचार ऑनलाइन- लोकप्रिय शो तारक मेहता भाषा को लेकर विवाद में आ गया है. शो के एक एपिसोड में चंपक चाचा के जरिए यह कहा था कि यहां कि मुंबई की आम भाषा हिंदी है. इसके बात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस पर विरोध जता दिया. यहीं नहीं प्रोडूसर अमय कोपर ने शो के मेकर्स से माफ़ी की मांग कर दी.

मामले को तूल पकड़ता देख शो के मेकर असित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए अपनी सफाई दी है. असित ने लिखा कि- मुंबई महाराष्ट्र में है और हमारे महाराष्ट्र की राजभाषा भाषा मराठी ही है. इस में कोई डाउट नहीं है. मैं भारतीय हूँ. महाराष्ट्रियन हूँ और गुजराती भी हूँ. सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूँ. जय हिन्द…

अब इस ट्वीट के सामने आने के बाद मामला ठंडे बस्ते में जाते नजर आ रहा है.