तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का हो रहा जमकर विरोध, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottThappad

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ आज रिलीज हुई। इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म एक ऐसी मामूली महिला की कहानी कहती है जो पति से ‘सिर्फ एक थप्पड़’ बर्दाश्त करना नहीं चाहती। ये फिल्म एक थप्पड़ के जरिए इस समाज और उसकी घिसी-पिटी सोच पर सीधा वार करती है। कहानी के मामले में फिल्म सुपर हिट है।

 

हालांकि इस फिल्म पर अब संकट के बादल मंडरा रहा है। एक तरफफिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर #BoycottThappad हैशटैग के जरिए इसका जमकर विरोध भी हो रहा है। ये विरोध फिल्म की किसी बात से जुड़ा नहीं है बल्कि अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू को लेकर है। इसकी वजह है मुंबई में हुई एक एंटी-सीएए रैली में तापसी की भागीदारी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले मुंबई के कार्टर रोड पर नागरिकता संसोधन अधिनियम का विरोध करने वाली रैली हुई थी। इस रैली में अनुराग कश्यप, दीया मिर्जा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। इन्हीं में तापसी भी मौजूद थीं।  जिसके बाद से कुछ लोगों द्वारा तापसी की फिल्म का विरोध किया जा रहा है।

 

 

लोग कर रहे जमकर विरोध –
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि ‘पहले दीपिका और अब तापसी, बॉलीवुड ने फिर से इसे रिपीट किया। ये लोग अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए राष्ट्रीय मुद्दों का इस्तेमाल करते हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘मैं घरेलू हिंसा के खिलाफ हूं लेकिन ‘थप्पड़’ का विरोध करता हूं क्योंकि मैं उन फिल्म मेकर्स को सबक सिखाना चाहता हूं जो CAA के खिलाफ गलत खबरें फैला रहे हैं’ |