दिल्ली में स्वाइन फ्लू के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आये, 14 दिनों में 109 मरीज मिले, अलर्ट जारी 

नई दिल्ली  : समाचार ऑनलाइन – दिल्ली एक बार फिर से बीमारी की चपेट में है।  फ़िलहाल दिल्ली में 14 दिनों में स्वाइन फ्लू के 109 मामले सामने आये है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में 1 जनवरी से 16 फरवरी तक स्वाइन फ्लू के 152 मरीज मिल चुके है. इसमें 2 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 109 मामले सामने आये है।  स्वाइन फ्लू के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर है जबकि तमिलनाडु 174 मामलो के साथ पहले नंबर पर है।  दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर हॉस्पिटल्स में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत सभी हॉस्पिटल्स को प्रयाप्त दवाएं रखने के निर्देश दिए गए है.

पिछले दो महीने से दिल्ली में चीन से आने वाले लोगों कि मेडिकल जांच का काम चल रहा है. कई मरीज ऐसे मिले है जिन्हे कोरोना वायरस होने की आशंका के तहत एडमिट किया गया था. लेकिन जाँच में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें एच1 एन1 वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 16 फरवरी तक स्वाइन फ्लू के 884 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हो चुके है. इनमे से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के अभी तक सबसे ज्यादा 7 मरीज की मौत हो चुकी है.