गणेशोत्सव में स्वाइन फ्लू का संक्रमण बढ़ने के आसार 

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

भक्तों के लाडले गणराया का उत्सव गुरुवार से शुरू हो गया है। झांकियां देखने के लिए शहर में लोगों की भीड़ उमड़ना तय है। ऐसे में पहले से खर बरपा रहे स्वाइन फ्लू के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में स्वाइन फ्लू से संक्रमित लोगों से दुरी बनाये रखना बेहद जरुरी है। क्योंकि संक्रमित लोगों से संपर्क में आनेवालों को भी इसके संक्रमण का खतरा बना रहता है। गौरतलब हो कि पिंपरी चिंचवड़ में स्वाइन फ्लू महामारी का प्रकोप कायम है। गुरुवार को भी इस बीमारी के और तीन मरीज मिले हैं। शहर में इस बीमारी के अब तक कुल 126 मरीज मिले हैं और उनमें से 20 की मौत हो चुकी है। फिलहाल अस्पताल में दाखिल 30 में से 9 मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही हैं, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
[amazon_link asins=’B078RKPPGP,B01M4JM9OS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’11a7dc7f-b745-11e8-ba44-cfe6faa7a1fe’]
पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज दिनभर में 497 मरीजों की जांच की गई। इनमें से फ्लू के मिले 41 में से 16 मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने से उन्हें टैमीफ्लू की खुराक दी गई। इनमें से 6 मरीजों की लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। आज नए से तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। फिलहाल शहर के अलग अलग अस्पतालों में 13 संदिग्ध मरीजों समेत 43 मरीजों का इलाज जारी है, इसमें से 9 मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्वाइन फ्लू उन्हीं व्यक्तियों में होता है, जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसके आसान टार्गेट पहले से बीमार चल रहे मरीज, गर्भवती महिलाएं आदि होते हैं। स्वाइन फ्लू से बचाव ही इसे रोकना का सबसे बड़ा उपाय है।
[amazon_link asins=’B01HHTKJY8,B074NW2Q3L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1a7c72bd-b745-11e8-b54d-bb73c33b4532′]
स्वाइन फ्लू का वायरस हवा में ट्रांसफर होता है और खांसने, छींकने, थूकने से वायरस सेहतमंद लोगों तक पहुंच जाता है। इसके चलते किसी व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखें तो उससे कम से कम तीन फीट की दूरी बनाए रखें। स्वाइन फ्लू का मरीज जिस चीज का इस्तेमाल करे, उसे भी नहीं छूना चाहिए। बहुत जरूरत पड़ने पर मास्क का प्रयोग करके ही मरीज के पास जाना चाहिए। अगर किसी में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखें तो उससे हाथ मिलाने और गले मिलने से बचना चाहिए। स्वाइन फ्लू का टीका अवश्य लगवाएं। अपने हाथों को हमेशा साबुन और पानी से करीब 20 सेकंड तक अच्छी तरह से धोएं। ये कई तरह के सामान्य संक्रमणों को रोकने के लिए सबसे बढ़िया उपाय है। आराम करना, खूब पानी पीना, शरीर में पानी की कमी न होने देना इसका सबसे बेहतर उपाय है।