Swati Maliwal | महिला आयोग की अध्यक्षा को स्पा मसाज के लिए भेजा गया  मैसेज, 150 कॉल गर्ल्स की मिली रेट लिस्ट 

नई दिल्ली (New Delhi) : Swati Maliwal | सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल एक तरफ अच्छे काम के लिए होता है तो दूसरी तरफ इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है।  सोशल मीडिया एक दूसरे को जोड़ने का  काम करती है।  दूसरी तरफ यह  स्वाभाविक रूप से अवैध धंधा (Illegal business) करने का अड्डा बनता जा रहा है।  इसके सबूत दिल्ली राज्य महिला आयोग (Delhi State Commission for Women) की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ घटी घटना से सामने आई  है।

 

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal ) को सोशल मीडिया साइट जस्ट डायल (Justdial) पर स्पा मसाज (Spa Massage) की जानकारी मिली थी।  इसलिए उन्होंने जस्ट डायल पर मैसेज किया।  इसके बाद उन्हें 150 से अधिक कॉल गर्ल (Call Girl)  का रेट बताया गया।

 

स्वाति मालीवाल का ट्वीट

 

इस घटना की जानकारी खुद स्वाति मालीवाल ने ट्विटर के जरिये दी है।  स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट कर बताया कि मैंने जस्ट डायल पर कॉल कर स्पा मसाज की झूठी जानकारी ली।  इसके बाद मेरे फ़ोन पर 50 मैसेज आये।  इनमें 150 से अधिक लड़कियों का रेट बताया गया था।  मैंने जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के क्राइम ब्रांच ( Crime Branch) को समंस जारी करने जा रही हूं।  इस धंधा को बढ़ावा  देने में जस्ट डायल की क्या भूमिका है ?


जस्ट डायल और पुलिस को समंस

दिल्ली पुलिस  को इस मामले की जांच करनी है इसलिए उन्हें नोटिस भेजा गया है।  जस्ट डायल खुद भी इस मामले में एक पक्ष है।  मुझसे जो संभव होगा कार्रवाई करेंगे . दोषियों को सजा होनी चाहिए।  इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  दिल्ली (Delhi) में स्पा (Spa) और मसाज सेंटर (Massage Center) के नाम पर कई जगहों पर अवैध धंधा चलने की जानकारी है।  इन जगहों पर पुलिस समय समय पर छापे मारती है।