स्वारगेट-हड़पसर मेट्रो का लोणी कालभोर तक होगा विस्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन – मेट्रो परियोजना के तहत पुणे के स्वारगेट से हड़पसर रूट का विस्तार हड़पसर की बजाय लोणी कालभोर तक करने का फैसला शुक्रवार को पीएमआरडीए की बैठक में किया गया। शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के सांसद डॉ अमोल कोल्हे ने शिरूर चुनाव क्षेत्र के विकास के लिए स्वारगेट- हड़पसर मेट्रो का लोणी कालभोर तक विस्तार करने की जरूरत बताई। इसके अनुसार आज की बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व सांसद कोल्हे ने विस्तारित रूट की रूपरेखा तैयार करने के आदेश दिये।
आज की बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व सांसद डॉ कोल्हे ने पीएमआरडीए की परियोजनाओं का ब्यौरा जानने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें जारी व शुरू की जानेवाली नई विकास परियोजनाओं का ब्यौरा लिया गया। इस दौरान हड़पसर इलाके की भीषण बनते जा रही ट्रैफिक जाम की समस्या पर चर्चा की गई। इसमें स्वारगेट- हड़पसर मेट्रो का मुद्दा सामने आया। मेट्रो से हड़पसर की ट्रैफिक समस्या दूर होने के साथ ही यह परियोजना शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। इस चर्चा में इस मेट्रो रूट का विस्तार हड़पसर की बजाय लोणी कालभोर तक करने का फैसला किया गया। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस विस्तारित रूट की रूपरेखा तैयार करने के आदेश दिये हैं। इस बैठक में सांसद डॉ   कोल्हे, हडपसर के विधायक चेतन तुपे, खेड के विधायक दिलीप मोहिते पाटिल, पीएमपीएमआरडीए के आयुक्त विक्रम कुमार, महामेट्रो के प्रबंध निदेशक ब्रिजेश दिक्षित व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।