चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला

चंडीगढ़, 28 जनवरी (आईएएनएस)| चीन से लौटे एक 28 वर्षीय व्यक्ति को यहां कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के रूप में पीजीआई में एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

पीजीआई के निदेशक जगत राम ने मीडिया से कहा, “मरीज को आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा गया है। उसके नमूने को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजा गया है।”

जगत राम ने कहा कि वह एक मात्र संदिग्ध मामला है और दो-तीन दिनों में रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी पुष्टि हो सकेगी।

मरीज को पीजीआई में तेज बुखार और सिर दर्द के साथ भर्ती कराया गया था।