सूर्यदत्ता का कार्य काफी अनुकरणीय : माधुरी दीक्षित

 पुणे : समाचार ऑनलाइन – विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कौशलभिमुख और मूल्यवर्धित शिक्षा देने वाली सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट को सर्वांगीण विकास और अनुकरणीय शिक्षा में उत्कृष्ट शिक्षा संस्था के तौर पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित-नेने के हाथों सम्मानित किया गया. ब्रंड आयकॉन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आयोजित ङ्गग्लोबल बिजनेस अवार्ड्स 2019फ पुरस्कार कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय चोरडिया व उपाध्यक्षा सुषमा चोरडिया को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

यह चयन बेहद योग्य है
शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान को लेकर सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट को इस पुरस्कार के लिए चुना गया. इस मौके पर माधुरी दीक्षित-नेने ने कहा कि यह चयन बेहद योग्य है. सर्वांगीण विकास की शिक्षा देने पर जोर देने वाली सूर्यदत्ता का कार्य अनुकरणीय है. अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर इस पुरस्कार से सम्मानित करते हुए मुझे खुशी हो रही है.
मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में मॉडल व अभिनेत्री गौहर खान, अभिनेता नकुल मेहता, अभिनेत्री क्रिस्टल डिसुजा, अभिनेत्री ग्रेसी सिंह, प्रेरक वक्ता सिमरजीत सिंह, सजल ज्योतिष शास्त्री, उद्योगपति हरिनाथ सिंह के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को ग्लोबल इंडिया अवार्ड्स से सम्मानित किया गया.

वैश्विक स्तर की शिक्षा देने की अपनी परंपरा
पिछले 20 वर्षों से सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट वैश्विक स्तर की शिक्षा देने की अपनी परंपरा बनाए रखी है. नर्सरी से पीएचडी तक गुणवत्तापूर्ण और मूल्य वर्धित शिक्षा दी जा रही है. स्कील्ड अध्यापक वर्ग, शिक्षा संसाधन, सृजनशीलता और प्रेरणादायी शिक्षा सिस्टम के जरिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. आज दुनियाभर के विभिन्न देशों में सूर्यदत्ता संस्था के विद्यार्थी उच्च पदों पर अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं. वैश्विक स्तर पर कई संस्थाओं के साथ करार किया गया है. इसके जरिये विद्यार्थियों, प्रोफेसर्स और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान जारी है. आज तक 33 देशों के हजारों विद्यार्थी सूर्यदत्ता से पढ़ाई कर चुके हैं.