29 सितंबर मनाया जायेगा ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किये गए सर्जिकल स्ट्राइक को दिवस के रूप में मनाने का आदेश दिया गया है। यूजीसी ने देश भर के  विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया कि, 29 सितंबर की तारीख को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के रूप में मनाया जाए ।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1a3229ab-bd92-11e8-a85c-49565fcceab5′]
सरकार इसे बड़े पैमाने पर इस दिवस को मनाएगी , देशभर के तमाम स्कूलों और कॉलेजों में इससे जुड़े समारोह होंगे साथ ही सरकारी स्तर पर बड़ा आयोजन होगा जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकवाद पर जीत का जश्न मनाया जायेगा।
आयोग ने सभी कुलपतियों को पत्र भेजा था जिसमे लिखा था, सभी विश्वविद्यालयों की एनसीसी की इकाइयों को 29 सितंबर की विशेष परेड का आयोजन करना चाहिए जिसके बाद एनसीसी के कमांडर सरहद की रक्षा के तौर-तरीकों के बारे में जाने। विश्वविद्यालय सशस्त्र बलों के बारे में छात्रों को संवेदनशील करने के लिए पूर्व सैनिकों को शामिल करके संवाद सत्र का आयोजन किया जा सकता है।
[amazon_link asins=’B077MRFWRP,B075BCSFNN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’31f93366-bd92-11e8-a651-690d2b24bc76′]

साथ ही पत्र में यह लिखा गया था कि, ‘इंडिया गेट के पास 29 सितंबर को एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह की प्रदर्शनियों का आयोजन राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, अहम् शहरों, देश में प्रदर्शन किया जा सकता है। इन संस्थानों को छात्रों को प्रेरित करना चाहिए और संकाय सदस्यों को इन प्रदर्शनियों में जाना चाहिए।

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के लिए चुनौती बनी तोड़फोड़ की वारदातें