कात्रज देहु बाइपास रोड के रुके हुए काम को लेकर सुप्रिया सुले ने लोकसभा में उठाये सवाल

दिल्ली: कात्रज देहु बाइपास रोड पर नवले ब्रिज से कात्रज के बीच रास्ते और भुमिगत रास्ते के रुके हुए काम के विषय में सुप्रिया सुले ने लोकसभा में सवाल उठाये हैं। इस पर केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि आने वाले 6 महीने में इस समस्या का समाधान निकल जायेगा।

कात्रज बाइपास रोड पर ट्रैफिक, सातारा की ओर से आने वाले भारी वहनो से होने वाले दुर्घटना आदि अनेक समस्याओ से लोगो को रुबरू होना पड़ रहा है। लोग अपनी जान हथेली पर रख कर इस रास्ते का इस्तेमाल कअर रहे हैं। इन सभी समस्याओ को ध्यान में रख कअर सुप्रिया सुले राष्ट्रीय सडक महामंडल और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से जायजा ले रही है। लोकसभा में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान दोबारा से इस समस्या पर सवाल उठाये। इस पर जबाब देते हुए गडकरी ने कहा कि आने वाले कुछ दिनो में इस क्षेत्र के भुमिगत रास्ते का पूरा हो जाएगा और दूसरे पुल का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। साथ हि सड़क चौड़ीकरण व अन्य काम अगले 6 महीनो में पूरा किया जाएगा।