सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथपुरी मंदिर के सही प्रबंधन का आदेश दिया

नई दिल्ली।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उड़ीसा में भगवान जगन्नाथपुरी मंदिर के सही प्रबंधन के लिए निर्देश जारी किए। साथ ही यहां भगवान जगन्नाथ के दर्शनों के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को आ रही दिक्कतों को सुलझाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। देश की शीर्ष अदालत ने पुरी के जिला जज से यहां आ रहे भक्तों को हो रही परेशानियों पर एक रिपोर्ट मांगी है।

ओडिशा सरकार बनाए कमेटी
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर ओडिशा सरकार से एक कमेटी बनाने को कहा है। यह कमेटी वैष्णो देवी मंदिर, स्वर्ण मंदिर और सोमनाथ मंदिर जैसे तीर्थ स्थानों के मैनजमेंट को लेकर अध्ययन करेगी ताकि उनकी तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर का भी उचित प्रबंधन हो सके। कोर्ट ने वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम को इस मामले में एमिक्स क्यूरी नियुक्त किया है।
कोर्ट ने कहा कि हमारी चिंता उन तीर्थयात्रियों को लेकर है, जो हजारों सालों से भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे हैं। उन्हें मंदिर में बिना किसी परेशानी के प्रवेश मिलना चाहिए।