पंजाब में दिखा ‘सनी’ द पावर, चुनाव में मिले 7 हज़ार पोस्टल वोट

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 में गुरदासपुर सीट से सनी देओल ने जीत हासिल की। इस जीत से उनके सियासी करियर की शुरूआत हो गई। अक्सर हम सनी को फिल्मों में देखते आये है मगर इस जीत के बाद अब उन्हें हम राजनीतिक गलियारे में देखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल को इस चुनाव में 7 हज़ार पोस्टल वोट मिले है। ये वोट उन जवानों ने दिए है जो देश की सुरक्षा में बॉर्डर पर खड़े है। जो वोट डालने के लिए घर नहीं आ सकते है। राजनेता से पहले सनी का इमेज एक देशभक्त का इमेज है। बता दें कि सनी कई फिल्मों में फौजी के किरदार में नज़र आ चुके है।

जिसमें बॉर्डर, मां तुझे सलाम, ग़दर एक प्रेम कथा शामिल है। सनी देयाेल के जीत का ये भी एक बड़ा राज है। दरअसल लोगों ने सनी को हमेशा टीवी स्क्रीन में एक देशभक्त के रूप में देखा है। जो देश के लिए जान तक की बाजी लगा देते है। शायद ये इमेज उनको आज राजनीति में बहुत काम आ रही है। टीवी स्क्रीन में देखने वाले सनी को लोग अचानक राजनीतिक गलियारों में देख लिए जिसका सपोर्ट सनी को इस चुनाव में बखूबी मिला। गुरदासपुर सीट से चुनाव जीतने के बाद आज सनी जनती के बीच पहुंचे। उनका शुक्रवार को ट्रक की छत पर बैठक कर विजय जुलूस निकला। लोगों के शानदार स्‍वागत और जीत से खुश सनी देयोल ने कहा कि जनता के प्‍यार से ढ़ाई किलो का हाथ अब और भारी हो गया है। सनी ने कहा, बहुत खुश हूं। जनता का प्‍यार और समर्थन के लिए बेहद शुक्रिया। जनता ने ढाई किलो के हाथ को और भारी कर दिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में लोगों के समर्थन से खुश हूं।

सनी देओल के देशभक्ति फिल्मों के नाम –

बॉर्डर

Image result for बॉर्डर

वर्दी

Image result for वर्दी

इण्डियन

Image result for इण्डियन movie

ग़दर

Related image

फ़र्ज़

Image result for फ़र्ज़ movie sunny deol

मां तुझे सलाम

Image result for मां तुझे सलाम movie sunny deol

द हीरो

Image result for द हीरो movie sunny deol