Sunanda Pushkar Death Case | सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर बरी

नई दिल्ली : Sunanda Pushkar Death Case | भारतीय राजनीति में हलचल पैदा करनेवाले सुनंदा पुष्कर मौत मामले में अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। इस मामले में विभिन्न अपराधों के आरोपी कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को बरी कर दिया गया है। थरूर (Sunanda Pushkar Death Case) पर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर (Sunanda Pushkar) को आत्महत्या (suicide) के लिए उकसाने का आरोप था। नतीजतन, देश में राजनीतिक माहौल बहुत गर्म हो गया था।

कोर्ट से राहत मिलने के बाद थरूर ने कोर्ट का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “इस मामले में मुझे पिछले साढ़े सात साल से यातना और वेदन सहन करना पड़ा।”

सुनंदा पुष्कर का निधन 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक बड़े होटल में हुआ था। अपनी मौत से कुछ दिन पहले पुष्कर ने अपने पति शशि थरूर पर एक पाकिस्तानी पत्रकार के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर के खिलाफ भी धारा 307 और 498 ए के तहत मामला दर्ज किया था। शशि थरूर पर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था।

जहर खाने से हुई मौत

सुनंदा पुष्कर की मौत को देश की राजनीति का सबसे हाई प्रोफाइल केस माना जाता था। 29 सितंबर 2014 को एम्स की मेडिकल टीम ने सुनंदा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी थी। जिसमें कहा गया था कि सुनंदा की मौत जहर के कारण हुई थी। संबंधित मेडिकल टीम ने यह भी कहा था कि सुनंदा के पेट में ऐसे कई केमिकल पाए गए थे। जो पेट में जाकर या खून के साथ मिल कर टॉक्सिन में बदल जाता है।