स्टर्लिंग बायोटेक घोटाले में अभिनेता डीनो मोरिया और डीजे अकील को समन्स 

 मुंबई : समाचार ऑनलाईन – बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया और डीजे अकील के खिलाफ आर्थिक ठगी करने का आरोप लगा है । संदेसरा बैंक कर्ज प्रकरण में डीनो और अकील की जांच के लिए समन्स भेजा गया है । करीब साढ़े 14 हज़ार करोड़ रुपए के घोटले में दोनों का नाम आया है ।
बैंकों को 14,500 करोड़ का  चुना लगाने का आरोप 
स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड, संदेसरा ग्रुप और नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ती चेतन संदेसरा पर बैंकों को 14 हज़ार 500 करोड़ रुपए का चुना लगाने का आरोप लगा है । अक्टूबर 2017 में सीबीआई दवारा एफआईआर दर्ज करने के बाद ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की थी । डीनो और अकील के साथ इन कंपनी के कई लेनदेन होने की वजह से यह समन्स जारी किया गया है ।
5700 करोड़ की ठगी का केस दर्ज
स्टर्लिंग बायोटेक के मालिक संदेसरा बंधू चेतन जयंतीलाल और नितिन जयंतीलाल संदेसरा के खिलाफ फर्जी कंपनी दिखा कर बैंक से कर्ज लेने का आरोप है । संदेसरा बंधू के खिलाफ सीबीआई ने 5700 करोड़ रुपए की ठगी का केस कर्ज किया था । फरार आरोपियों के खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया है ।
इस घोटाले का दायरा पंजाब नेशनल बैंक घोटाले से भी बड़ा होने का दावा ईडी ने किया है । नीरव मोदी-मेहुल चौकसी पर 11 हज़ार 400 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है ।
प्यार में कभी कभी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था 
डीनो मोरिया ने 1999 में प्यार में कभी कभी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था । लेकिन बिपाशा बासु के साथ की उनकी फिल्म राज से 2002 में वह चर्चा में आये थे । लेकिन इसके बाद उनकी फिल्में ज्यादा सफल नहीं हुई । 2015 में आई अलोन के बाद से वह रुपहले परदे पर नज़र नहीं आये है ।