सुखपाल सिंह खैरा ने ‘पंजाबी एकता पार्टी’ बनाई

चंडीगढ़, 8 जनवरी (आईएएनएस)- आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैरा ने मंगलवार को एक नई क्षेत्रीय पार्टी ‘पंजाबी एकता पार्टी’ बना ली। सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि नई पार्टी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) व आप से लड़ेगी।

खैरा ने रविवार को आप से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व शिअद बीते दो दशकों से ज्यादा समय से मिलकर पंजाब को बर्बाद कर रहे हैं।

आप के मौजूदा छह विधायक-कंवर संधू, नजर सिंह मनशाहिया, मास्टर बलदेव सिंह, पीरमल सिंह, जगदेव कमालु व जग्गा इस्सोवाल भी नई पार्टी गठन के मौके पर दिखाई दिए।

हालांकि, खैरा की नई पार्टी की घोषणा पर ये विधायक मंच पर नहीं बैठे। ये विधायक अभी भी आप का हिस्सा हैं।

खैरा ने कहा कि नई पार्टी पंजाब के खास तौर से युवकों, किसानों व महिलाओं व लोगों के लिए कार्य करेगी।

मौजूदा विधायक खैरा ने आप छोड़ने के बाद भी पंजाब विधानसभा से इस्तीफा देने से इनकार कर चुके हैं।

खैरा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष उनके पद के बारे में फैसला करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह व दूसरे विधायक विधानसभा सीटों से इस्तीफा नहीं देंगे। ऐसा वे इन विधानसभा सीटों पर नए चुनावों से सरकारी खजाने पर बोझ नहीं डालने के लिए कर रहे हैं।

आप की पंजाब इकाई के नेतृत्व ने रविवार को खैरा के पार्टी छोड़ने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफे की मांग की।

आप सांसद भगवंत मान ने खैरा को विधायक पद से इस्तीफा देने व फिर से चुनाव लड़ने की चुनौती दी।

खैरा ने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है, “मैं ‘आप’ की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देने को विवश हूं, क्योंकि अन्ना आंदोलन के बाद पार्टी को जिस आधार पर गठित किया गया था, पार्टी पूरी तरह से उन विचार व सिद्धांतों से भटक चुकी है।”

खैरा अगस्त तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे।

आप को फरवरी, 2017 के विधानसभा चुनावों में 117 सदस्यीय विधानसभा में 20 सीटें मिली थीं।

हाल ही में, एच.एस.फुल्का ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना विधायक के तौर पर इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने आप की प्राथमिक सदस्यता से बीते सप्ताह इस्तीफा दिया था।