Suicide in Amravati | दहल उठा अमरावती शहर; सड़क किनारे फांसी लगाकर पुलिस अधिकरी ने की आत्महत्या

अमरावती (Amravati News) :  अमरावती (Suicide in Amravati) के फ्रेजरपुरा थाने (Fraserpura Police Station) के पीएसआई पद (PSIpost) पर कार्यरत पुलिस अधिकारी अनिल मुले (Anil Mulay) ने दिनदहाड़े फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide in Amravati) कर ली। घटना से फ्रेजरपुरा थाने में हड़कंप मच गया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार अमरावती में गुरुवार को जहां दो हत्याएं की वारदात ताजा थीं, वहीं आज पीएसआई अनिल मुले (PSI Anil Mulay) की आत्महत्या (Suicide) से शहर दहल उठा। अनिल मुले कठौरा रहाटगांव के रिंग रोड परिसर के आकार अपार्टमेंट में रह रहे थे। उन्होंने अपने आवास से गोल्डन लीफ मार्स ऑफिस के सामने लेआउट में नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

 

आत्महत्या का सही कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। इस मामले में नंदगांव पेठ पुलिस (Nandgaon Peth Police) जांच कर रही है। अनिल मुले शुरू में गाडगे नगर पुलिस स्टेशन (Gadge Nagar Police Station) में, दूसरी बार राजापेठ पुलिस स्टेशन (Rajapeth Police Station) में और अब फ्रेजरपुरा में कार्यरत थे।

 

पुलिस विभाग (Police Department) के अनुसार वह पिछले छह महीने से लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रह रहे थे और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। पंडित अनिल मोरे (Pandit Anil More) की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद अमरावती पुलिस आयुक्तालय (Amravati Police Commissionerate) की पुलिस आयुक्त आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव सहायक, पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड़, नंदगांव पेठ थाना निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 

अनिल मोरे की कार उनकी आत्महत्या स्थल से महज 50 फीट की दूरी पर खड़ी थी और उनकी कार की चाबी उनकी जेब में फंसी हुई थी।

पुलिस ने मौके पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

 

 

Maharashtra Police | महाराष्ट्र के इन 11 पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री उत्कृष्ट अन्वेषण पदक घोषित

Delta Plus Cases in Maharashtra | विदर्भ में ‘डेल्टा प्लस’ की एंट्री, भद्रावती और अकोला में मिले मरीज