Suicide | फांसी झूल गया 12 वर्षीय बालक

पिंपरी (Pimpri News) पुणे समाचार  (Suicide) एक 12 वर्षीय बालक ने पेड़ में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) किये जाने की घटना से पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में खलबली मच गई है। यह घटना गुरुवार की दोपहर पिंपरी के अण्णासाहेब मगर स्टेडियम (Annasaheb Magar Stadium) में सामने आयी। इसमें मृत बालक का नाम सुशांत तानाजी सरवदे (sushant tanaji sarvade) (12, निवासी विठ्ठल नगर, पिंपरी, पुणे) है।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुशांत अपने दोस्तों के साथ अण्णासाहेब मगर स्टेडियम के पास खेलने के लिए गया था। करीबन साढ़े 12 बजे के करीब उसने वहां एक पेड़ में साड़ी का फंदा बनाया और फांसी  (hanging) लगा ली। उसके दोस्तों ने जब देखा तो घर जाकर उसकी मां को इसकी सूचना दी। यह सुनकर मां और अन्य परिजन दौड़े दौड़े वहां गए। उसे बेहोशी की हालत में वाईसीएम हॉस्पिटल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने सुशांत को परीक्षण में ही मृत (Death) घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि, सुशांत के खुदकुशी (Suicide) करने जैसा उसके घर में कुछ नहीं हुआ था। उसके साथ कोई अनहोनी हुई है, यह शक उसके परिजनों ने जताया है। वह उस्मानाबाद में अपने मामा के पास पढ़ाई करबे गया था। लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से दिसंबर में वह अपने घर आया था। उसके पीछे माता, पिता, एक भाई और दो बहनों का परिवार रह गया है।

 

सुशांत ने खुदकुशी (Suicide) जैसा कदम क्यों उठाया? यह अभी तक पता नहीं चल सका है। पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) हर पहलू से इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 

Narendra Dabholkar Murder Case | डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में आरोपी विक्रम भावे को तत्काल जमानत

Maharashtra : औरंगाबाद के युवक की बड़ी उपलब्धि, 2500 अमेरिकी डॉलर का जीता पुरस्कार

Pune Jabalpur Trains | पुणे और जबलपुर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल सेवा का विस्तार