SUCCESS STORY: तीन दोस्तों ने मोदी के भाषण से प्रेरणा लेकर शुरू की ‘मोदी पकौड़ा भंडार’; पकौड़े बने पूरे शहर की पसंद

–    पहले नौकरी के लिए भटक रहे थे दर-ब-दर   

समाचार ऑनलाइन– आज हम आपको ऐसे तीन दोस्तों की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं, जो कभी नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे थे. लेकिन आज उनके जेब से पैसे खत्म नहीं होते. इन तीनों को  प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का ‘पकौड़े’ बेचने वाला ‘आईडिया’ इतना पसंद आया कि वे इसे अमल में ले आए. फलस्वरूप आज इनके पकौड़े की दुकान शहरभर की लोकप्रिय बन गई है.

लगा रहता है लोगों का जमावड़ा

तीनों ने आगरा के नूरी दरवाजा में पकौड़े की दुकान शुरू की, जिसका नाम इन्होंने ‘मोदी पकौड़ा भंडार’ रखा है. लोगों को यहाँ के पकौड़े कितने लजीज लगते हैं, यहाँ पर दिनभर लगी भीड़ को देख कर यह समझा जा सकता है. मोदी पकौड़ा भंडार में 5 तरह के पकौड़ों बेचे जाते हैं. यहाँ प्रति एक किलो पकौड़े की कीमत 120 रुपये.

पीएम मोदी के पकौड़े बेचने वाली बात से मिली  प्रेरणा

तीनों दोस्तों में से एक राजकुमार ने बताया कि एक बार मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि जीविका के लिए नौकरी करना ही एकमात्र विकल्प नहीं है. कम पूंजी वाले छोटे मोटे स्‍टार्टअप की मदद से भी अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने ने बेहद ही कम पूंजी में ‘मोदी पकौड़ा भंडार’ की शुरुआत की है.