SUCCESS STORY : चार भाई-बहन जो कड़ी मेहनत से तीन साल में बनें IAS

उत्तर प्रदेश, 7 नवंबर – जब हौसले हो बुलंद तो हर मंजिल आसान होती है. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज के लोकेश मिश्रा और उन्हें तीन भाई-बहनों ने इस बात को सच कर दिखाया हैं. चार भाई-बहनों ने तीन साल के अंदर सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर किया। अब अंदाजा लगा सकते है उनके माता-पिता की ख़ुशी का. 
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रहने वाले मिश्रा परिवार के चार भाई-बहन ने तीन साल के अंदर सिविल सर्विस का एग्जाम पास करके आईएस बन गए है. ये चारों भाई-बहन अनिल मिश्रा और कृष्णा मिश्रा के बच्चे योगेश, लोकेश, क्षमा और माधवी है.
अनिल मिश्रा रीजनल रूरल बैंक में मैनेजर है. उनके चार बच्चे  योगेश, लोकेश, क्षमा और माधवी है. ये सभी शुरू से पढाई में अच्छे थे. इसलिए सभी ने सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला किया।
चार भाई-बहनों में सबसे पहले योगेश ने 2013 में सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर किया। उसकी सफलता तीनो भाई-बहनों के लिए प्रेरणा बनीं। योगेश के बढ़ माधवी ने CSE 2014  में 62वा रैंक प्राप्त किया। इस बीच लोकेश ने सीएसई 2014 में रिज़र्व लिस्ट में अपना नाम हाशिल किया। लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं था. उसने 2015 में दूसरी बार एग्जाम दिया और सिविल सर्विस में 44वा  रैंक प्राप्त किया। इसके बाद परिवार की सबसे छोटी मेंबर क्षमा ने 172वे रैंक के साथ सिविल सर्विस क्लियर किया। चारों भाई-बहनों की कामयाबी पर क्षमा ने कहा कि हम सभी एक दूसरे का ध्यान रखते, एक दूसरे पर विश्वास करते है. यह सफलता स्थिरता, कड़ी मेहनत और बलिदान का नतीजा है. हमें विरासत में नहीं मिली है.
CBSE DATE Sheet : 1 जनवरी से शुरू होगी 10वी और 12वी की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
IBPS SO 2020 :   रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया ibps.in पर आज से शुरू। IIT दिल्ली के छात्रों ने प्लेसमेंट में मचाया धमाल, छात्रा को   1. 45 करोड़ का पैकेज।