शपथपत्र और कागजात प्रस्तुत करें, अनिल देशमुख, परमबीर सिंग सहित 5 लोगों को नोटिस

मुंबई: तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने वाले न्या. कैलाश चांदीवाल आयोग ने देशमुख, परमबीर सिंग, सचिन वाझे के साथ ही 5 लोगों को 11 जून तक शपथपत्र व कागजात जमा करने के संबंध में नोटिस दिया है।

एसीपी संजय पाटिल और अनिल देशमुख के पर्सनल सेक्रेटरी सचिन पलांडे को भी नोटिस दिया गया है। इन सबके शपथपत्र और कागजात की जांच करने के बाद उन्हे समिति के सामने बुलाने का निर्णय लिया जाएगा।

परमबीर सिंग ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर देशमुख पर 100 करोड़ वसूली का आरोप लगाया था। इसकी जांच के लिए राज्य सरकार ने चांदीवाल की समिति नियुक्त की है।

चांदीवाल समिति ने एक नियमावली तैयार की है। इसके अनुसार कागजात प्रस्तुत करने, गवाह लाने या केस की तैयारी करने के लिए समय दिया जाएगा। वकील अनुपस्थित हैं, आदि कारणों पर समय नहीं दिया जाएगा। जांच कागजात या प्रतिज्ञा पत्र के आधार पर करना है या मौखिक गवाही लेनी है इसका निर्णय आयोग करेगा।

कार्यालय दिया, लेकिन सुविधा नहीं

मंत्रालय के पास पुराने सचिवालय इमारत में न्या. चांदीवाल आयोग को कार्यालय दिया है। हालांकि सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं दी गई है। आयोग इस बारे में लगातार फॉलोअप ले रहा है।