साढ़े 7 हजार की घूस लेते धराया सब रजिस्ट्रार

पिंपरी। रजिस्ट्रार कार्यालय के एक सब रजिस्टार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने साढ़े सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पिंपरी चिंचवड़ से सटे मावल तालुका के वडग़ांव मावल के दस्त पंजीकरण कार्यालय में मंगलवार की शाम यह कार्रवाई की गई। इसमें पकड़े गए सब रजिस्ट्रार का नाम जितेंद्र बडगुजर है। उसके खिलाफ वडग़ांव मावल पुलिस थाने में मामला दर्ज करने का काम जारी रहा।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र बडगुजर वडग़ांव मावल के रजिस्ट्रार कार्यालय में सब रजिस्टार के तौर पर नियुक्त हैं। एसीबी के पास शिकायत दर्ज करनेवाले शिकायतकर्ता ने दस्त पंजीयन के लिए अर्जी दी थी, जिसकी प्रकिया पूरी हो गई। केवल पंजीकृत दस्तावेज पर मुहर लगानी बाकी थी, जिसके लिए बडगुजर ने उनसे साढ़े सात हजार रुपये की घूस की मांग की। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने आज जाल बिछाकर बडगुजर को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
भूमि मापन के लिए मांगी 50 हजार की घूस
यहां शिरूर तालुका के भूमि अभिलेख कार्यालय में भी भूमि मापन के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगे जाने का मामला मंगलवार को सामने आया है। एसीबी ने इस बारे में शिरूर के भूमि अभिलेख कार्यालय के भूकरमापक अधिकारी रविंद्र नारायण शेलके (29) और उनके चपरासी दीपक शिवराम ताजणे (40) के खिलाफ शिरूर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है।