जामिया में छात्रों ने किया पुलिस पर पथराव, सामने आए 28 वीडियो

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – जामिया हिंसा मामले में  पुलिस और स्टूडेंट्स द्वारा एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे है। इस पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल जामिया हिंसा से संबंधित एक के बाद एक कई वीडियो सामने आ रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबक, इस मामले में अब सभी 28 वीडियो सामने आ गए हैं, जो उस रात की पूरी कहानी बता रहे हैं कि उस रात क्या हुआ? किसने किस पर पथराव किये आदि।

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो जामिया यूनिवर्सिटी परिसर और लाइब्रेरी के हैं। इससे पहले 6 वीडियो सामने आए थे, जिसके जरिए पुलिस और स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे। हिंसा के सबसे पहले वीडियो में पुलिस बर्बरता की तस्वीर दिखी थी, फिर जब नए सीसीटीवी फुटेज आये तो कुछ नकाबपोश छात्रों द्वारा पुलिस पर पथराव करते देखें गए। इसी क्रम में एक अन्य वीडियो में सैकड़ों छात्रों को लाइब्रेरी के मेन गेट में घुसने की कोशिश करते हुए देखा गया, जबकि बाहर खड़े छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया।

गौरतलब हो कि जामिया हिंसा के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है। इस पूछताछ के लिए जामिया के दो स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इसके अलावा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लीक करने के मामले में जामिया यूनिवर्सिटी से भी जवाब मांगा है। इधर रविवार को जामिया लाइब्रेरी में स्टूडेंट की पिटाई का वीडियो सामने आया। इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने दो वीडियो जारी किए। जिसमें जामिया कैंपस के अंदर पत्थरबाज और नकाबपोश दिख रहे हैं।