इंटर कॉलेज ‘अथांग 2018’ प्रतियोगिता में छात्रों का उत्साह

पुणे। संवाददाता

इंडसर्च-बीएमएस द्वारा आयोजित ‘अथांग एक्सपांडिंग इमॅजिनेशन 2018′ नामक इंटर कॉलेज प्रतियोगिता लॉ कॉलेज रोड के कॅम्पस में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में 30 कॉलेजेस में से 250 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया था। इसमें बिझनेस प्लॅन, पोस्टर मेकिंग, लॅन गेम्स,मॅड अ‍ॅडस, फोटोग्राफी, स्टँडअप कॉमेडी और क्विज का समावेश था।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9ddd9323-cba0-11e8-a0ed-21b4fd2c6540′]

इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर भारत फोर्ज लि.के निदेशक (एचआर और आयआर) डॉ.संतोष भावे और युनियन बँक ऑफ इंडिया की प्रबंधक नंदिनी भावे उपस्थित थे। उनके साथ इंडसर्च की निदेशक डॉ.अपर्णा टेंबूलकर, अध्यक्ष डॉ.अशोक जोशी, अधिष्ठाता डॉ.सुनिता जोशी और बीएमएस की समन्वयक प्रा.मंजरी लाल आदि उपस्थित थे।

समय पर टैक्स भरने वालों को सरकार देगी ये ईनाम

लॅन गेम्स में प्रतिक कदम व साहिल गोरे (एमआयटी कॉलेज), प्रथमेश शेटे (सिंहगड कॉलेज), वैभव पितांबरे (फर्ग्युुसन कॉलेज) और अथर्व भट (इंडसर्च बीएमएस) इस टीम को पुरस्कार मिला। फोटोग्राफी में उत्कर्ष शास्त्रकर (इंटरनॅशनल इन्स्टिट्युट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी), स्टॅन्डअप कॉमेडी में यश काडेकर (इंडसर्च बावधन), पोस्टर मेकींग में सौनिक दास व निमेष पाल (बीआयएमएम),द्वितीय पारितोषिक सौम्या त्रिवेदी व पजित डे (बीआयएमएम) ने बाजी मारी।

[amazon_link asins=’B01HQ4O20G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’af7d9994-cba0-11e8-866c-a78b2fa67921′]

क्विझ-(हॅरी पॉटर) आस्था श्रीवास्तव व प्रतिक काकडे (एसआयओएम), क्विझ (फ्रेंडस) हितेश पुपरेजा,साकेत देशपांडे व अक्षय देशपांडे (इंडसर्च बावधन) और क्विझ (सुपरहिरो) वरद माने, पुष्कराज आगाशे,पार्थ गनबोटे (इंडसर्च बीएमएस) को पारितोषिक मिला। मॅड अ‍ॅडस प्रतियोगिता में अश्‍वानी वर्मा, अंकीत कुमार, अदिती दिक्षित, गुफरान खान (आयएमईडी भारती विद्यापीठ) को प्रथम मिला और निमेष पाल, सौमिक दास और सौम्या त्रिवेदी (बालाजी इन्स्टिट्युट) को द्वितीय पारितोषिक मिला। बिजनेस प्लॅन प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक मानसी गुप्ता, निखिल त्रिपाठी (बीआयएमएम) और द्वितीय क्रमांक अश्‍वानी वर्मा व अंकीत कुमार (आयएमईडी भारती विद्यापीठ) को मिला।