अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉस्‍टल में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, छात्रों ने किया SP की गाड़ी पर हमला

अलीगढ़ : समाचार ऑनलाइन – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंगलवार रात एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसका शव मुमताज हॉस्टल के रूम में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के देरी से पहुंचने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल किया। मौके पर पहुंची पुलिस और छात्रो के बीच जमकर नोकझोक हुई। बताया जा रहा है कि आक्रोशित छात्रों ने हमला बोलते हुए पुलिस को वहां से खदेड़ दिया।

सुरक्षा-व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए कैंपस के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। मृत छात्र की पहचान अनस शमशी के तौर पर हुई है। वह एमएसडब्ल्यू अंतिम वर्ष का छात्र था और पीलीभीत का रहने वाला था। पुलिस ने छात्र अनस के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में एसएसपी आकाश कुलहरी का कहना है कि छात्र का शव आफताब हॉल के कमरे में लटका हुआ मिला है। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आक्रोशित छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया और सिटी एसपी की गाड़ी पर हमला कर शीशे तोड़ डाले। आगे उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। उनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। लोग तरह-तरह के चर्चे कर रहे हैं। इस घटना को लेकर एएमयू प्रवक्ता प्रो.साफे किदवई का कहना है कि पूर्व छात्र ने सुसाइड किया है, उसके कारणों की जांच की जा रही है। परिवार को सूचना दे दी गई है। कारण स्पष्ट नहीं है। कैंपस के माहौल को सामान्य रखने का प्रयास किया जा रहा है।

तीन दिन पहले ही आया घर से,  आठ घंटे से था गायब –
तीन माह पूर्व एमएसडब्ल्यू करने के बाद अनस पीएचडी में दाखिले की तैयारी कर रहा था। अभी उसे नए सिरे से आवास आवंटित नहीं हुआ था। मगर तीन दिन पहले घर से यहां आकर रहने लगा था और पीएचडी की तैयारी कर रहा था। उसके सुसाइड को लेकर तमाम चर्चाएं हैं। अनस के साथियों की चर्चा पर गौर करें तो दोपहर एक बजे के बाद वह अचानक गायब हो गया था। लोग यही समझ रहे थे कि वह कहीं घूमने निकल गया होगा।

मगर रात करीब 8 बजे जब किसी ने उसकी लाश कमरे में पंखे से लटकी देखी तो बात कैम्पस में फैल गई। इसे लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि कहीं दोपहर में ही उसने सुसाइड तो नहीं कर लिया।

visit : punesamachar.com