ब्रेकअप के बावजूद  मिलने का दबाव बनाने पर छात्र ने आत्महत्या की

हिसार : समाचार ऑनलाईन – ब्रेकअप के बावजूद पूर्व प्रेमिका द्वारा मिलने का दबाव डाले जाने से तंग आकर हिसार में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। एचएयू में वीएस कोर्स के तृतीय वर्ष के छात्र मनीष यादव द्वारा खुदकुशी किये जाने के बाद सोमवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यायल में सन्नाटा छाया रहा।

दोनों के बीच पहले था अफेयर
मूलरूप से भिवानी के रूपगढ़ गांव और वर्तमान में दिल्ली में निवासी मृतक के पिता मदन यादव ने बताया कि उनके बेटे का उसकी कक्षा में ही पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ अफेयर था। दोनों अक्सर मिलते थे। कुछ दिन पहले मनीष को पता चला की छात्रा का किसी और लड़के के साथ अफेयर है। इस बात को लेकर मनीष ने छात्रा से बात की तो बहस हो गई। इसके बाद मनीष ने छात्रा से बात करना बंद कर दिया। मगर छात्रा बार बार मनीष के पास फोन करती थी और बात करने के लिए दबाव बना रही थी। कहती थी बात करने के लिए मिलो वरना आत्महत्या कर लूंगी।

कई बार बाहर घूमने जा चुके थे
मृतक के पिता ने बताया कि छात्रा ने मेरे घर पर भी फोन किया था और कहा कि मनीष कहां है वो मुझसे बात नहीं करता। नौ जुलाई को छात्रा और उसके प्रेमी ने मनीष को फतेहाबाद बुलाया था, वहां पहुंचने पर छात्रा के प्रेमी ने कहा कि वो लड़की अब उसकी दोस्त है तुम बीच में से हट जाओ। प्रेमी ने मनीष से कहा कि छात्रा उसके साथ कई बार बाहर घूमने भी जा चुकी है। इसके बाद मनीष अपनी बाइक लेकर वहां से लौट आया।

जहर खाकर आतमहत्या की
मनीष ने रविवार रात करीब सात से आठ बजे जहर खा लिया और बालसमंद रोड की ओर बाइक लेकर चला गया। वहां वह गिर पड़ा, गिरने से उसे चोट भी लग गई। फिर किसी राहगीर ने बेटे को अस्पताल पहुंचाया मगर तब तक देर हो चुकी थी और बेटे मनीष ने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी एवं एएसआई नरेश ने बताया कि मृतक के पिता के बयान के आधार पर छात्रा के खिलाफ 306 धारा के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।