उधार के पैसों के लिए इतना पीटा कि 12वीं की परीक्षा में न बैठ सका छात्र

पुणे। सँवाददाता – उधार पैसों के लेनदेन के विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त को लोहे की रेलिंग से बांधकर इतनी बुरी तरह पीटा कि वह फिलहाल शुरू बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल नहीं हो सका। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुणे के बिबवेवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। 23 फरवरी को हुई यह वारदात कात्रज के सुखसागर नगर इलाके की है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय तेजस सौदंकर के रुप में हुई है, जोकि वारदात के बाद से फरार है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्र ने 6 महीने पहले आरोपी से कुछ पैसे उधार लिए थे। इन पैसों के विवाद में तेजस ने उसे एक लोहे की रेलिंग से उसके हाथ और पांव बांधे और पूरी रात उसे प्रताड़ित किया। उसने मदद के लिए किसी को बुलाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। रातभर उसी जस ने में रखने के बाद तेजस ने पीड़ित छात्र को छोड़ दिया। इस घटना के चलते 24 फरवरी को वह परीक्षा न दे सका। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसकी मां ने उसके हाथ पर पड़े निशान देखे। कई बार पूछने पर उसने अपनी मां को आपबीती बताई। इसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर केस दर्ज करवाया। इस मामले में तेजस के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 , 341, 342, 506 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किए गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।