दिल्ली महिला आयोग का सख्त रुख, इस ऐप पर की  कार्रवाई की मांग, लगाया इसके जरिये वेश्यारीति फ़ैलाने  का आरोप 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – दिल्ली पुलिस और महिला आयोग के बीच के छत्तीश के आंकड़े को हर कोई जनता है. इसी कड़ी में एक बार फिर से महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है. इस बार मामला थोड़ा सा अलग है. दोनों के बीच के विवाद की वजह एक मोबाइल ऐप है. दिल्ली महिला आयोग की माने तो लोकेंटो नाम की ऐप वेश्यावृति को बढ़ावा दे रही है और इसे बंद करने के लिए दिल्ली पुलिस और दूरसंचार मंत्रालय को नोटिस भेजा गया है. महिला आयोग दवारा भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि लोकेंटो जैसे मोबाइल ऐप को तुरंत बंद किया जाये। इससे समाज में गलत असर पड़ रहा है. आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने के लिए भी कहा है.

वेश्यावृति का विज्ञापन किया जा रहा 
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुद ही संज्ञान लेते हुए मोबाइल ऐप के जरिये खुलेआम वेश्यावृति को बढ़ावा देने के आरोप लगाया है. नोटिस में बताया गया है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है. इस मोबाइल ऐप के जरिये एस्कॉर्ट्स सर्विस, स्ट्रिपर्स, कॉल गर्ल्स आदि सेवाएं देने का विज्ञापन खुलेआम किया जा रहा है.
आरोपियों के गिरफ़्तारी की मांग 
नोटिस में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाये और जांच रिपोर्ट के साथ आरोपियों की गिरफ़्तारी भी की जानकारी भी दी जाये। आयोग ने पूछा है कि क्या ऐसे अन्य मोबाइल एप्स और वेब ऍप्लिकेशन्स की पहचान की गई है. यदि हां तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है. स्वाति मालीवाल ने दूरसंचार मंत्रालय से इस ऐप को तुरंत ब्लॉक करने और ऐसी अन्य एप्स पर भी कार्रवाई की मांग की है.