अजब-गजब बंगाल की लड़ाई…बीजेपी ने कहा- ‘जय श्रीराम’,  ममता गाने लगीं- हरे कृष्णा, हरे राम

कोलकाता . ऑनलाइन टीम : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा की घेराबंदी से चिढ़ सी गई हैं। अब तो ऐसी स्थिति है कि भाजपा जो कुछ भी करती है, उसका उसी अंदाज में बोलती बंद करने की कोशिश करती हैं। सभी को मालूम है कि भाजपा ‘जयश्रीराम’ का नारा लगाती है। उसे लगता है कि इससे पार्टी में शक्ति का नवसंचार होता है। लिहाजा, वहां भी घेराबंदी में जुटी भाजपा और उसके कार्यकर्ता ‘जयश्रीराम’ का नारा लगा रहे हैं। यही नारा ममता बनर्जी के सामने लगाया गया, तो वह बिफर पड़ीं। मौका था  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का।

ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए ‘हरे कृष्ण, हरे राम’ का गायन करने लगीं। हुगली के पुरसुरा में ऐसा देखा गया। वह एक सभा को संबोधित कर रही थीं।  ममता ने कहा कि बुजुर्ग महिलाएं ‘हरे कृष्णा हरे राम’ गाती हैं हैं, मैं कहती हूं ‘हरे कृष्णा, हरे राम, बिदाई जाओ बीजेपी वाम’। यानी बीजेपी और वाम पार्टी की राज्य से विदाई हो जाए। उसके आगे उन्होंने कहा कि वह ‘हरे कृष्णा हरे राम, तृणमूल घोरे-घोरे’ भी गाती हैं यानी हर घर तृणमूल कांग्रेस।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के पास तांडव करने के अलावा और कोई काम नहीं है। नेताजी के कार्यक्रम में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगने पर उन्होंने कहा कि मैं नेताजी के कार्यक्रम में गई थी, लेकिन उनकी हिम्मत कैसे हुई! कुछ कट्टरपंथी मुझे चिढ़ा रहे थे, वे मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने (23 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल में) चिढ़ा रहे थे।

अगर उन्होंने नेताजी पर नारा लगाया होता, तो मैं उन्हें सलाम करती, लेकिन नहीं! ममता ने कहा कि भाजपा ने नेताजी और बंगाल का अपमान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वे मुझे नहीं जानते। मुझे धमकी देने का कोई फायदा नहीं हैं। इससे पहले उन्होंने (भाजपा) ने टैगोर का अपमान करते हुए कहा कि उनका जन्म शांतिनिकेतन में हुआ था। भाजपा आज सीपीएम की मदद से बंगाल में आ गई।

ममता ने कहा कि भाजपा टीवी पर चुनाव जीत रही है। मैं हथियारों पर विश्वास नहीं करती। मैं साफ- सुथरी राजनीति में विश्वास करती हूं। महिलाओं से अपील करते हुए ममता ने कहा कि अगर भाजपा हथियार और बम लेकर निकलती है, तो अपने बर्तनों के साथ तैयार रहें।