Diwali 2018 : इस तरीके से बुक करें कन्फर्म तत्काल रेल टिकट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – घर से दूर रह रहे लोग इन त्योहारों का सीजन में अपने घर जाना पसंद करते हैं। दिवाली आने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में अगर आप घर जाने का प्लान बना रहे हैं और रेल टिकट ना मिल पाने से आप परेशान है , तो हम आपको ऐसी कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल करके आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इस बात से तो बिल्कुल इनकार नहीं किया सकता है कि तत्काल टिकट को सीट रहते बुक कर पाना एक बड़ा ही मुश्किल काम है, लेकिन अगर थोड़ी स्मार्टनेस दिखाई जाए तो तत्काल टिकट बुक करना काफी आसान हो सकता है।

भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 6T का ज़बरदस्त स्मार्टफोन

तत्काल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपके पास आईआरसीटीसी अकाउंट होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास तेज स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।जिससे बुकिंग करने में कोई रुकावट नहीं आये , आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से वेबसाइट पर लॉग-इन करें। लॉग-इन करने के बाद आपको My Profile में जाकर मास्टर लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है। मास्टर लिस्ट में आप अधिकतम 20 यात्रियों की डिटेल भर कर पहले से सेव रख सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा तत्काल की बुकिंग में होता है। तत्काल टिकट बुक करने के दौरान आप इस लिस्ट से सीधे पैसंजर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं। तत्काल टिकट की बुकिंग में यह फीचर काफी समय बचाने का काम करता है। एक और विकल्प है ट्रैवल लिस्ट। यह भी My Profile में ही मिलेगा और इसे मास्टर लिस्ट बनाने के बाद ही बनाया जा सकता है। यानी जिन यात्रियों का टिकट बुक करना है उनकी ट्रैवल लिस्ट बना लें। मास्टर लिस्ट से उन पैसेंजर का नाम सिलेक्ट कर लें। हमारा सुझाव है कि यह काम टिकट बुक करने से पहले ही कर लें।
पैसेंजर डिटेल भरने के बाद आप ट्रेन लिस्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे। आप जिस वक्त यात्रा करना चाहते हैं उस टाइम के मुताबिक अपनी ट्रेन को चुन लीजिए। इस ड्रॉप डाउन पर जाकर आपको अपनी पसंद के दर्जे की बोगी पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको उस बोगी में उपलब्ध सीटो की जानकारी मिल जाएगी। ध्यान रहे कि तत्काल विकल्प नहीं चुनने पर वेबसाइट पर आपको आम उपलब्धता दिखेगी। आप 10 बजे से पहले सभी डिटेल भर कर रख लें और जैसे ही आईआरसीटीसी की घड़ी के अनुसार 10 बजे आप अपनी पंसद की ट्रेन के जिस बोगी में टिकट चाहते हैं उसपर क्लिक करें। ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां 10 बजे से पहले बुक नाउ का बटन ऐक्टिव नहीं होगा, आपको सही समय पर यहां पहुंचना है और तेजी के साथ बुक नाउ पर क्लिक करना है।
बुक नाउ बटन के ऐक्टिव होते ही पैसेंजर डिटेल वाले बॉक्स बॉर्डर लाइन पर Select From Your master List का बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करें और जिन पैसेंजर का टिकट बुक करना है उनके नाम चुनें। सही कैप्चा डालें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। सभी जानकारी के सही होने की स्थिति में अब आप पेमेंट की प्रक्रिया की शुरुआत कर सकते हैं। पेमेंट करने के बाद रीप्लान पर जाकर तत्काल टिकट बुक करें। इससे आपको दोबारा पेमेंट की जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड डिटेल्स नहीं डालनी होंगी।