तूफानी बारिश ने लगाया आईटी पार्क हिंजवड़ी में महाजाम

पुणे : समाचार ऑनलाइन – आईटी पार्क के चलते पूरी दुनिया में पहचाने जानेवाली हिंजवड़ी ट्रैफिक जाम की भीषण समस्या के लिए भी परिचित है। ट्रैफिक जाम हिंजवड़ी के लिए कोई नई बात नहीं है, मगर मंगलवार की रात के महाजाम ने पूरी हिंजवड़ी, आईटी पार्क, पुलिस और प्रशासन सभी की नींद उड़ा दी। बीती शाम से हुई तूफानी बारिश ने आईटी हब हिंजवड़ी के ट्रैफिक की धज्जियां उड़ा दी। आइटियन्स और हिंजवड़ीवासी सात घँटे से भी ज्यादा समय तक इस महाजाम में फंसे रहें। यह ट्रैफिक जाम इतना भीषण था कि हिंजवड़ी ट्रैफिक औऱ हिंजवड़ी पुलिस दोनों इस जाम को हटाने में जुटे रहे मगर तड़के ढाई- तीन बजे तक ट्रैफिक सुचारू नहीं हो सकी।

गत दोपहर से ही हिंजवड़ी समेत पूरे पिंपरी चिंचवड़ शहर व मावल तालुका को जोरदार बारिश ने झकझोर कर रख दिया। शाम के वक्त बारिश का जोर और बढ़ गया और हिंजवड़ी की सभी सड़कें जलमग्न हो गई। छह बजे के बाद आइटियन्स कंपनियों से बाहर निकलने लगे और एक साथ हजारों वाहन सड़कों पर आ गए। दोपहर से ही बारिश के चलते यहां के यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई। उसी में बारिश का जोर बढ़ गया, सड़कें जलमग्न हो गई, हजारों वाहन सडकों पर उतर आए और चंद मिनटों में ही पूरे हिंजवड़ी की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। घुटनों से ऊपर पानी जमा हो जाने से दोपहिये, छोटी कार आदि वाहन बीच राह में ही नादुरुस्त होकर बन्द पड़ने लगे। इससे जाम की स्थिति और भी भयावह बनती चली गई।

मुख्य सड़कों के साथ साथ सर्विस रोड भी जलमग्न हो गए थे और जगह- जगह तालाब व दलदल से बन गए। नतीजन सर्विस रोड पर भी वाहनों की कतारें बन गई। हिंजवडी के भूमकर चौक व वाकड पूल से आईटी पार्क फेज तीन तक चार से पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतारें पहुंच गई। मुंबई – बंगलुरु हाइवे के सर्विस रोड पर भी यही आलम बना रहा। इसके चलते जो जहाँ था देर रात वहीं फंसा रहा। हिंजवड़ी ट्रैफिक विभाग और हिंजवड़ी पुलिस की सभी टीमें इस महाजाम में फंसे वाहनचालकों को बाहर निकालने में जुटी रही। तड़के ढाई- तीन बजे तक भी ट्रैफिक सुचारू नहीं हो सकी। जाम में फंसे लोगों ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक ट्वीट कर इस भीषण समस्या से अवगत कराया।