पिंपरी में रेलवे की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान पथराव व आगजनी

पुलिस के लाठीचार्ज से फैला तनाव
पिंपरी। संवाददाता – तकरीबन माहभर पूर्व नोटिस जारी करने के बाद भी झुग्गियां नहीं हटाए जाने के चलते शनिवार को पिंपरी रेलवे स्टेशन परिसर के निराधार नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दोपहर दो बजे के करीब हुई इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए रेलवे के अमले पर पथराव किया। यही नहीं घरों में आग लगाने तक की कोशिश की गई। बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही।
पिंपरी स्टेशन परिसर में रही निराधार नगर झोपड़पट्टी में दो सौ से ज्यादा झुग्गियां हैं। स्टेशन के चौड़ीकरण के लिए रेलवे ने माहभर पूर्व नोटिस जारी कर लोगों से अपनी झुग्गियां खुद हटाने को कहा था। इस नोटिस को स्थानीय लोगों ने नजरअंदाज किया, जिसके चलते रेलवे ने आज पुलिस के कड़े बंदोबस्त में यहां पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। रेलवे का अमला जेसीबी और बुलडोजर लेकर यहां पहुंचने के बाद लोगों ने कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया। हालांकि रेलवे ने उनके विरोध को ताक पर रखते हुए अपनी कार्रवाई जारी रखी।
बात तब आगे बढ़ गई जब विरोध करनेवाले लोगों में से कुछ ने जेसीबी पर पथराव कर दिया। पुलिस ने पथराव करनेवालों को दौड़ाया और उनपर लाठीचार्ज किया। इससे गुस्साए लोगों ने आगजनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आग कार्रवाई किये जानेवाले घरों में लगाने की कोशिश की गई। इससे पूरे इलाके में खलबली मच गई। पुलिस ने बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए बल का प्रयोग किया। इसी तनावपूर्ण माहौल में रेलवे प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी करनी पड़ी।