देशभर की स्कूलों को 4 जनवरी से शुरू करे ; सीआईएससीई ने राज्यों को भेजा पत्र 

 

नई दिल्ली, 4 दिसंबर 

कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई ) बोर्ड परीक्षा की फाइनल तैयारी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 4 जनवरी 2021 से फिर से स्कूल शुरू करने का आग्रह किया है।

परिषद् के सीईओ व सचिव गैरी अराथून ने बताया कि हमने  सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि दसवीं और बारहवीं के विधार्थियों के लिए स्कूल फिर से शुरू करने का विचार करे।

मुख्य चुनाव आयुक्त से अपील की गई है कि राज्य में आने वाले अप्रैल-मई महीने में होने वाले चुनाव की तारीखों की जानकारी दे. ताकि बोर्ड परीक्षा में होने वाली दिक्कत से  बचा जा सके।

गैरी अराथून ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 से देश भर में स्कूल बंद कर दिया गया. कुछ राज्यों में स्कूल फिर से शुरू किया गया।  हिमाचल प्रदेश ने स्कूल, कॉलेज के साथ सभी शैक्षणिक संस्थाओं को 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय  लिया था।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आता है तब तक राज्य की सभी स्कूले बंद रहेगी।  गैरी अराथून के कहा कि अगर स्कूल फिर से शुरू करने की परमिशन दी जाती है तो सुरक्षा नियमों और सरकार दवारा जारी एसओपी का पालन करना होगा।  स्कूल फिर से शुरू होने के बाद समय का उपयोग प्रैक्टिकल वर्क्स, प्रोजेक्ट वर्क्स और शंकाओं के निवारण का सत्र आदि के लिए किया जाएगा।