पीडब्ल्यूडी मैदान व औद्योगिक प्रदर्शन केंद्र में कोविड अस्पताल शुरू करें

पिंपरी। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण पिंपरी चिंचवड महापालिका क्षेत्र के अस्पतालों में बेड्स खासकर ऑक्सीजन बेड्स और वेंटिलेटर बेड्स की भारी कमी खल रही है। शहर ।के काेराेना कहर बरपा रहा है, जिसके कारण मरीजों काे बेड नहीं मिल रहे हैं। इसे ध्यान में लेकर अण्णासाहेब मगर स्टेडियम में स्थित जम्बाे काेविड सेंटर के समान माेशी के अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक प्रदर्शन केंद्र और सांगवी के पीडब्लूडी मैदान में जम्बाे काेविड सेंटर निर्माण करने की मांग भूतपूर्व नगरसेवक मारुति भापकर ने राज्य सरकार से की है।
इस बारे में भापकर ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टाेपे काे ज्ञापन भेजा है। इसमें लिखा है, जिस तरह से राज्य सरकार, जिलाधिकारी कार्यालय, पीएमआरडीए, पुणे महानगरपालिका और पिंपरी चिंचवड़ मनपा के सहयाेग से पिंपरी नेहरूनगर स्थित अण्णासाहेब मगर स्टेडियम में आईसीयू, ऑ्नसीजन, वेंटीलेटरयुक्त 816 बेड का जंबो कोविड हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है, उसी तरह माेशी के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन केंद्र में 2000 बेड और सांगवी के पीडब्लूडी मैदान में 1000 बेड्स का जम्बाे काेविड सेंटर बनाया जाय। इसका निर्माण कार्य 15 दिनाें में पूर्ण करें। साथ ही इन्हीं 15 दिनाें में डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मी, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टाफ और प्रशिक्षित कर्मी काे भी नियुक्त करें। इससे जुड़े ऑक्सीजन, मशीने, दवाइयां, रेमडेसिवीर इंजेक्शन आदि सुविधा भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है।