स्थायी समिति ने भरी करोडों की ‘उड़ान’

एक ही बैठक में 280 करोड़ के ख़र्च को मंजूरी
पिंपरी। मौजूदा स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे की अध्यक्षता वाली समिति का कार्यकाल समाप्ति की ओर है। सोमवार को समिति की विशेष बैठक संपन्न हुई, इसके बाद बुधवार को आखिरी बैठक होगी। कार्यकाल समाप्त होने की दशा में जाते-जाते ज्यादा से ज्यादा ख़र्च को मंजूरी देने पर जोर दिया जा रहा है। नतीजन स्थायी समिति आये दिन करोडों की ‘उड़ान’ भर रही है। आज की बैठक में तो 280 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च के विकासकामों को मंजूरी दी गई।
स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे की अध्यक्षता में हुई इस विशेष बैठक में कुल 280 करोड़ 18 लाख 44 हजार 299 रुपये खर्च को मंजूरी दी गई। इस बैठक में महामारी कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई और इन उपाययोजनाओं पर कड़ाई से अमलबाजी करने की सूचना दी गई। इसके अलावा शहर में साल के अंत तक रोजाना जलापूर्ति करने के लिहाज से भामा आसखेड़ व आंध्र बांध से पानी लाने की परियोजनाओं के कामों को गति देने के आदेश प्रशासन को दिए गए। इसकी जानकारी सभापति संतोष लोंढे ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
इस बैठक में बिर्ला हॉस्पिटल से वाल्हेकरवाडी तक की सड़क के दोनों तरफ फूटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाने के लिए 20 करोड़ 55 लाख, भोसरी के चांदणी चौक से लांडेवाडी महाराष्ट्र बैंक तक की सड़क विकसित करने के लिए 35 करोड़ 97 लाख, प्रभाग क्र. 8 में संकेत होटल से मराठा चेंबर्स तक की सड़क विकसित करने के लिए 27 करोड़ 62 लाख रुपये ख़र्च को मान्यता दी गई।

इसके अलावा वाकड में नई सड़कों के विकास के लिए 42 लाख, पठारे मला, बुर्डे बस्ती, कालजेवाडी और च-होली परिसर में स्थापत्य विषयक कामों के लिए 95 लाख, रहाटणी परिसर में सड़कों की लाइट पोल बदलने के लिए 92 लाख, चापेकर चौक से मोरे हॉस्पिटल तक का रोड अर्बन डिजाईन के अनुसार विकसित करनर के लिए 5 करोड़ 82 लाख, भोसरी श्मशान भूमि से दमकल केंद्र और बापूजीबुवा चौक से पीएमटी चौक औऱ प्रभाग क्र. 8 में यशवंतराव चव्हाण चौक से विश्व्वेश्वर चौक तक की सड़क के विकास के लिए 77 लाख, संभाजीनगर, शाहूनगर और अन्य परिसर में जलनिःसारण विषयक सुधार और पाइपलाइन डालने के लिए 35 लाख, अ, ब, इ और फ क्षेत्रीय कार्यालय के अंततर्गत जलनिःसारण पाइपलाइन संबन्धी कामों के लिए 3 करोड़ 68 लाख, सेक्टर नँबर 23 के जलशुद्धीकरण विषयक कामों के लिए 90 लाख रुपए मंजूर किये गए।