स्थायी समिति ने दी 90.70 करोड़ के विकासकामों को मंजूरी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – वाईसीएम समेत पिंपरी चिंचवड़ मनपा के अस्पताल व दवाखानों में दवाइयों की आपूर्ति के लिए 16 करोड़ 49 लाख 60 हजार रुपए समेत विविध विकासकामों के लिए 90 करोड़ 70 लाख रुपए के खर्च को स्थायी समिति ने मंजूरी दी। शुक्रवार को स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी की अध्यक्षता में समिति की सभा संपन्न हुई। इसमें मंजूर किये गए ऐन मौके पर 21 करोड़ 74 लाख 25 हजार रुपए का ख़र्च भी शामिल है।
इस सभा में प्रभाग क्रमांक 2 में आरक्षित जमीन को सीमा दीवार से घेरने के लिए छह करोड़ एक लाख 30 हजार रुपए, पिंपरी गांव के भैरवनाथ मंदिर के पास बहुउद्देश्यीय इमारत के निर्माण के लिए पांच करोड़ 81 लाख 28 हजार रुपए, कासारवाडी रेलवे लाइन के किनारे नाला बनाने के लिए चार करोड़ सात लाख रुपए, वाकड़ पिंपले निलख प्रभाग में आरक्षण विकसित करने के लिए एक करोड़ 66 लाख 54 हजार रुपए, प्रभाग क्रमांक 8 में स्केटिंग ट्रैक विकसित करने के लिए एक करोड़ 51 लाख 27 हजार रुपए के खर्च को मंजूरी दी गई।
इसके अलावा मनपा के माध्यमिक विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरों की यंत्रणा शुरू करने के लिए दो करोड़ 11 लाख रुपए, प्रभाग क्रमांक 32 में अत्याधुनिक तरीके से सड़क विकसित करने के लिए आठ करोड़ 30 लाख रुपए, निसर्गकवि चौधरी प्राणी संग्रहालय के सुशोभीकरण के लिए पांच करोड़ 82 लाख रुपए के ख़र्च के ऐन मौके पर दाखिल किए गए प्रस्तावों को भी मान्यता दी गई। शहर में निर्माण कचरे की समस्या पर आज की सभा में भी चर्चा छिड़ी। इसमें ठेकेदार कंपनियों को दंडित करने और ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की गई। इसके लिए नियमों व शर्तों में जरूरी बदलाव करने के आदेश भी दिये गए।