महाराष्ट्र में एसटी का सफर हो सकता हैं महंगा

पुणे समाचार

महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एमएसआरटीसी) 15 जून से एसटी बसों के यात्री किराए में बढ़ोतरी लागू कर रही है। यह बढ़ोतरी 18 प्रतिशत तक कि जाएगी। डिझल के बढ़ते दामों के चलते यह निर्णय लिया जाने की बात वरिष्ठ अधिकारियों की औरसे कही गई हैं। साथ ही में एसटी कर्मचारियों के वेतन में बढतरी कई गई हैं। टिकिट की रक्कम 5 और 10 रुपये नुसार रहेगी। एक तरफ दिन ब दिन महंगाई की मार से जनता परेशान है, वही अब बसों के किराए बढ़ने से लोगो के खर्चे में वृद्धि हो सकती हैं।

राज्य सरकार से डिझल पर लगे टैक्स को माफ करने की मांग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवनिस से की जा रही हैं। इस मांग को लेकर फडवनिस सरकार ने सकरात्मक प्रतिसाद देते हुए डिझल पर लग रहे टैक्स को कम करने का विचार करेगी ऐसा कहा हैं। अगर ऐसा हुआ तो टिकिट दरों में कई जा रही बढ़ोतरी टल सकती हैं ऐसा परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने स्पष्ट किया हैं।