ST Bus Fare | लालपरी की यात्रा महंगी होगी, यात्रा किराया 17% बढ़ने की आशंका

पुणे (Pune news), 13 जुलाई : (ST Bus Fare) कोरोना (Corona) को देखते हुए बढ़ते आर्थिक संकट (Economic Crisis) और महंगाई (Inflation) से त्रस्त आम नागरिकों (ordinary citizens) की जेब पर और बोझ बढ़ेगा। डीजल की बढ़ी कीमतों (diesel price) और कोरोना की वजह से बिज़नेस के हुए आर्थिक नुकसान को ध्यान रखते हुए एसटी के यात्रा किराये (ST Bus Fare) में 17% की बढ़ोतरी की आशंका है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में लालपरी का सफर (lalpari travel)  महंगा होगा।

महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (Maharashtra State Transport Corporation) (MSRTC) यात्रा किराये में वृद्धि का विचार कर रहा है। इससे जुड़ा प्रस्ताव महामंडल (Mahamandal) ने तैयार किया है। फ़िलहाल राज्य में दस हज़ार बसें चल रही है। हर दिन आठ करोड़ की इनकम होती है।

लेकिन ईंधन की कीमत (fuel price) में बढ़ोतरी और घटे यात्रियों की संख्या के कारण महामंडल को हर दिन दो करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

फ़िलहाल इस योजना को लागू नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही किराया बढ़ाये जाने की आशंका है।

 

 

Maharashtra Crime | 26 करोड़ की वेल मछली का उल्टी पकड़ा, पांच लोग गिरफ्तार ; वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

 

Maharashtra | सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से बाबा बंगाली ने की ठगी