एसएससी का रिजल्ट घटा ;10 स्कूलों को जारी हुई नोटिस

समाचार ऑनलाईन – एसएससी का रिजल्ट 23 फीसदी से घटने को पिंपरी चिंचवड़ मनपा के शिक्षा विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है। माध्यमिक शिक्षाधिकारी पराग मुंढे ने मनपा के माध्यमिक स्कूलों के मुख्याध्यापकों की बैठक ली। वहीं मनपा के दस माध्यमिक विद्यालयों को नोटिस भी जारी की है। इसमें नेहरूनगर माध्यमिक विद्यालय, कालभोरनगर माध्यमिक विद्यालय, फुगेवाडी माध्यमिक विद्यालय, संत तुकाराम नगर माध्यमिक विद्यालय, श्रमिक नगर-निगडी माध्यमिक विद्यालय, लांडेवाडी माध्यमिक विद्यालय, रुपीनगर माध्यमिक विद्यालय, खरालवाडी माध्यमिक विद्यालय, वाकड माध्यमिक विद्यालय, पिंपरी नगर माध्यमिक विद्यालय का समावेश है।

इस साल एसएससी (10वीं) की परीक्षा में मनपा माध्यमिक विद्यालयों के 2212 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 1460 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो सके। मनपा स्कूलों का रिजल्ट 61.92 फीसदी घोषित हुआ है। गत साल की तुलना से इस साल के रिजल्ट में 23 फीसदी की गिरावट आई है। मनपा के 18 में एक भी माध्यमिक विद्यालय का रिजल्ट शतप्रतिशत नहीं लगा है। बीते पांच सालों में मनपा माध्यमिक विद्यालयों का यह सबसे कम रिजल्ट है।

इससे मनपा स्कूलों के शैक्षिक दर्जे पर सवालिया निशान लगा गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए मनपा के माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षाधिकारी पराग मुंढे ने माध्यमिक विद्यालयों के मुख्याध्यापकों के साथ एक बैठक कर रिजल्ट और शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर चर्चा की। एसएससी का रिजल्ट बढाने के लिए व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देने, विद्यार्थियों से तैयारियां कराने के आदेश के साथ ही अगले साल रिजल्ट कम आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।