SSC – HSC Exam Fee Refund | दसवीं और बारहवीं के  विद्यार्थियों  को बड़ी राहत, रद्द हुई परीक्षा की फीस वापस मिलेगी 

मुंबई (Mumbai News) : दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर (SSC – HSC Exam Fee Refund) है।  पिछले शैक्षणिक वर्ष में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा नहीं हुई थी। इसलिए अब दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा भरी गई  परीक्षा फीस (SSC – HSC Exam Fee Refund) उन्हें वापस मिलेगी।  शिक्षा बोर्ड (Education Board) ने एक सर्कुलर जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है।

इस सर्कुलर में कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education), पुणे (Pune) के जरिये 2021 में 10वी और 12वी की मुख्य परीक्षा सरकार के निर्णय के अनुसार रद्द कर दिया गया था।  साथ ही हाई कोर्ट मुंबई (High Court Mumbai) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेशानुसार बोर्ड ने 2021 में 10वी और 12वी के परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले  विद्यार्थियों  की परीक्षा फीस आंशिक रूप से वापस की जा रही है।
इसके लिए माध्यमिक स्कूल (Secondary School) और जूनियर कॉलेज (Junior College) ने विद्यार्थियों का ब्यौरा 12 नवंबर यानी आज सुबह 11 बजे से बोर्ड -1 और दसवीं और बारहवीं के लिए mahasscboard.in 2 , 10वी के  लिए https://feerefund.mh-ssc.ac.in 3 और 12वी के लिए https://feerefund.mh-hsc.ac.in वेबसाइट से लिंक के जरिये रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।

 

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिये 2022 में आयोजित होने वाले 12वी की परीक्षा (Exam) का आवेदन पत्र शुक्रवार 12 नवंबर से स्वीकार किया जा रहा है।  विधार्थी www.mahasscboard.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरने की अपील स्कूली शिक्षा मंत्री प्रा वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने की है।
इस परीक्षा में नियमित, दोबारा बैठने वाले विद्यार्थी, नाम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त निजी विद्यार्थी और ग्रेड में सुधार योजना के तहत व कुछ विषयों, आईटीआई में प्रवेश लेकर शामिल होने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  इनमे में उच्च माध्यमिक /जूनियर कॉलेज के जरिये विज्ञान, कला व वाणिज्य फैकल्टी के केवल नियमित विद्यार्थियों का आवेदन पत्र SARAL डेटाबेस से नियमित फीस के साथ 12 नवंबर से 2 दिसंबर की अवधि में भरनी है।

 

उच्च माध्यमिक स्कूल/जूनियर कॉलेज के जरिये प्रोफेसनल कोर्स के नियमित विधार्थी, फिर से परीक्षा देने वाले, नाम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त निजी विधार्थी, श्रेणी सुधार व तय विषय को लेकर परीक्षा में शामिल होने वाले विधार्थी, आईटीआई के जरिये ट्रांसफर ऑफ़ क्रेडिट लेने वाले विधार्थी का आवेदन पत्र प्रचलित  सिस्टम के अनुसार शुक्रवार 3 दिसंबर से 11 दिसंबर 2021 के बीच ऑनलाइन भरना है।  लेट फीस के साथ यह आवेदन 13 दिसंबर से 20 दिसंबर की अवधि में भरा जा सकता है।  उच्च माध्यमिक स्कूल / जूनियर कॉलेज में बैंक के जरिये फीस भरने की अवधि 12 नवंबर से 23 दिसंबर 2021 तक है।

 

 

Sanjay Raut | मुख्यमंत्री ने भी मलिक की प्रशंसा की, हम किसी का भी सामना करने को तैयार : संजय राऊत