SSC CHSL 19 : LDC/JSA, PA/SA और DEO के 4893 पदों पर ‘मेघा’ भर्ती, 10 जनवरी से पहले करें ‘अप्लाई’

समाचार ऑनलाइन- नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि विभिन्‍न सरकारी विभागों, मंत्रालयों और ऑफिस में लोवर डिवीजन क्‍लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्‍टेंट(JSA), पोस्‍टल असिस्‍टेंट (PA)/ सॉर्टिंग असिस्‍टेंट (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO) पदों पर भर्त‍ियां होने जा रही है. इन पदों के लिए आवेदन भी मंगाए गए हैं

इस संदर्भ में कर्मचारी चयन आयोग ने 07 जनवरी 2020 को अपनी वेबसाइट  ssc.nic.in पर एक सूचना  जारी की है. इसमें बताया गया है कि कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्‍जाम-2019 के माध्यम से इन पदों पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा के जरिये LDC/JSA, PA/SA और DEO के करीब 4893 पदों पर ‘मेघा’ भर्त‍ियां की जाएंगी.

आवेदन तिथि-

बता दें कि SSC CHSL 2019-20 के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसलिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 जनवरी तक इसके लिये आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.  इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर SSC CHSL 2020 के लिये ऑनलाइन अप्‍लाई भी कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा-

उपलब्ध कराई जानकारी के अनुसार SSC CHSL  परीक्षा 2019 (SSC CHSL Exam 2019), 16 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 तक आयोजित होगी. बता दें कि यह कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा होगी. इसे पूरे देश में आयोजित की जाएगी.

योग्यता-

इन पदों पर किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयु-

 इन पदों पर आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 27 वर्ष होना चाहिए.