श्रीकांत ने ली निंग के साथ किया चार साल का करार

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने चीन की स्पोटर्स ब्रांड़ कंपनी ली निंग के साथ चार साल का करार किया है। चीन की कंपनी चाल साल के लिए भारतीय खिलाड़ी को 35 करोड़ रुपये देगी। श्रीकांत ने रविवार को ही प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन में अपनी टीम बेंगलुर रैप्टर्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इस करार पर श्रीकांत ने कहा, “मैं भारत और वैश्विक स्तर पर ली निंग का चेहरा बनने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मुझे इनके उत्पाद पसंद हैं।

इस नए करार के साथ मैं अपने नए लक्ष्यों  को पूरा करने की भरपूर कोशिश करूंगा।” भारत में ली निंग का काम देखने वाली सनलाइट स्पोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक महेंद्र कपूर ने कहा, “श्रीकांत विश्व के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल हैं। साथ ही वह भारत के दिग्गज पुरुष खिलाड़ी हैं। ली निंग अपनी क्वालीटी और निरंतरता के लिए जाना जाता है और श्रीकांत इसमें फिट बैठते हैं। हम श्रीकांत को आगे ले जाने में अपन योगदान देना चाहते हैं।”