श्रीदेवी की मौतका असली ‘कारण’ सामने आया! ‘इस’ व्यक्ति ने किया ‘खुलासा’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर विवाद खड़ा हो गया था कि उनकी मौत कैसे हुई। यह बताया गया था कि श्रीदेवी की मृत्यु एक बाथटब में डूबने से हुई थी। लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि वे कैसे डूबी. लेकिन अब उनकी मौत को लेकर एक और वजह सामने आई है। यह खुलासा लेखक सत्यार्थ नाइक ने किया है. नाइक श्रीदेवी के जीवन पर ‘श्रीदेवी-द इटरनल गॉडेस’ नामक पुस्तक लिख रहे हैं. उनका कहना है कि, श्रीदेवी लो ब्लडप्रेशर के कारण बेहोश हो जाती थीं, जो कि उनकी मौत का एक कारण हो सकता है. उन्होंने उन व्यक्तियों का भी उल्लेख किया जो श्रीदेवी की इस स्वास्थ्य समस्या के बारे में जानते थे.

एक साक्षात्कार में, नायक ने कहा, मैं पंकज पाराशर व् नागार्जुन से मिला था। दोनों ने मुझे बताया कि श्रीदेवी को ब्लडप्रेशर की समस्या थी। जब उन्होंने श्रीदेवी के साथ काम किया था, उस दौरान वह अक्सर बाथरूम में बेहोश हो जाती थीं। फिर मैं इस मामले में श्रीदेवी के भतीजे माहेश्वरी से मिला। उन्होंने भी मुझे कुछ ऐसी ही जानकारी दी. महेश्वरी ने बताया था कि, उन्होंने श्रीदेवी को बाथरूम के फर्श पर पड़ा देखा था और उनके चेहरे से खून बह रहा था। बोनी सर ने मुझे यह भी बताया था कि एक बार श्रीजी अचानक चलते-चलते नीचे गिर गई थी.

इससे पहले केरल के पुलिस महानिदेशक ऋषिराज सिंह ने संदेह जताया था। उन्होंने कहा कि, श्रीदेवी की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का अचानक निधन हो गया था। इसके बाद पूरे देश में शोक की लहर व्याप्त हो गई थी.

बता दें कि ‘श्रीदेवी-द इटरनल गॉडेस’ पुस्तक श्रीदेवी के जीवन पर लिखी जा रही है।