पाकिस्तान दौरे से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को ‘आतंकी’ हमले की धमकी

कोलंबो : समाचार ऑनलाइन – श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले आतंकी हमले की धमकी मिली है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, उसे चेतावनी मिली है कि टीम पर पाकिस्तान के दौरे के दौरान आतंकी हमला हो सकता है। ऐसे में वह अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने से पहले वहां की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगी। बता दें कि सोमवार को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। श्रीलंका को सितम्बर-अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है।

image.png

क्रिकेट बोर्ड ने दौरा रद्द नहीं किया है, लेकिन कहा कि श्रीलंका सरकार के प्राधिकरण से सुरक्षा स्थिति का पुन: आकलन कराया जाएगा। लाहिरू थिरिमाने ने वनडे अंतरराष्ट्रीय कप्तान दिमुथ करूणारत्ने की जगह ली, जिन्होंने टी-20 कप्तान लसिथ मलिंगा के साथ दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था। गौरतलब हो कि मार्च 2009 में लाहौर में टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमले हुए थे। जिसके बाद से ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। तब से कोई भी क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर देती है। 27 सितंबर से शुरू हो रही छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज से 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने हटने का फैसला किया था। इसपर पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा था कि भारत की दबाव के कारण श्रीलंका की टीम पाकिस्तान खेलने नहीं आ रही है।

image.png

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ट्वीट –
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि ‘हमने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बयान देखा है, लेकिन हमें श्रीलंका की टीम की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की जानकारी और खुफिया रिपोर्ट नहीं मिली है। पीसीबी अभी भी इस बात पर अड़िग है कि हम श्रीलंकाई टीम को पूरी सुरक्षा देंगे। हम आगे भी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ संबंध जारी रखना चाहेंगे।’

https://twitter.com/TheRealPCBMedia/status/1171820320963092480