SPPU Chowk-Pune Traffic Police | सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय चौक इलाके के ट्रैफिक रूट में 23 दिसंबर से बदलाव

पुणे : SPPU Chowk-Pune Traffic Police | सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ चौक पर दो मंजीले फ्लाईओवर का काम जल्द ही शुरू होगा। इस पृष्ठभूमि (SPPU Chowk-Pune Traffic Police) पर जाम को टालने के लिए पुणे ट्रैफिक पुलिस (Pune Traffic Police) ने 23 दिसंबर से इस रूट के यातायात में बदलाव किया है।

सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ चौक से पाषाण रोड मार्ग जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अभिमानश्री से बाणेर रोड, सकारनगर स्थित विद्यापीठ चौक की ओर आनेवाले रास्ते पर वन वे ट्रैफिक किया गया है। शिवाजीनगर स्थित पुणे विद्यापीठ चौक से बाणेर और पाषाण की ओर जानेवाले इस रूट का इस्तेमाल करें। साथ ही पाषाण से पुणे विद्यापीठ चौक की ओर आनेवाले वाहन अभिमानश्री से बाणेर रोड चौक से विद्यापीठ की ओर जानेवाले मार्ग का इस्तेमाल करें। इस पूरे वन वे मार्ग पर दोनों साइड नो पार्किंग रहेगा।

गणेशखिंड रोड पर स्थित कॉसमॉस बैंक के पास से भोसलेनगर जानेवाले रोड पर वन वे ट्रैफिक किया गया है। वहीं भोसलेनगर के मुख्य गणेशखिंड रोड पर आनेवाले वाहनों को रेंजहिल्स रोड का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। साथ ही अभिमानश्री स्थित बाणेर चौक से सायकर चौक मार्ग पर भारी वाहनों को सुबह 7 बजे से रात के 11 बजे तक प्रवेश बंद किया गया है। साथ ही औंध स्थित राजीव गांधी पुल से सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ चौक तक दोनो साइड नो पार्किंग और नो होल्टिंग रहेगा। फ्लाईओवर के काम के लिए 23 दिसंबर से प्रायोगिक आधार पर यह बदलाव किया गया है, ऐसी जानकारी ट्रैफिक ब्रांच के पुलिस उपायुक्त राहुल श्रीराम ने दी है।

Pune TET Scam | टीईटी परीक्षा घोटाला मामला, जी ए सॉफ्टवेयर कंपनी के सौरभ त्रिपाठी को पुलिस ने हिरासत में लिया

Pune – Jammu Tawi Jhelum Express | गुरुवार 23 दिसंबर को पुणे – जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस रद्द  

Indian Railway | डिजिटल होगा मध्य रेल : 379 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा