‘स्पॉटीफाई लाइट बीटा’ एप अब भारत में

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – स्वीडन का म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटीफाई ने भारत में कम मैमोरी वाले एंड्रोएड स्मार्टफोन्स के लिए अब अपने एप का लाइट वर्जन पेश किया है। इंडोनेशिया, फिलीपींस, मेक्सिको और ब्राजील के बाजारों में सफल परीक्षण के बाद 10 एमबी का एप अब भारतीय यूजर्स के लिए बीटा में उपलब्ध है। यह एप भी मूल एप के समान अनुभव देता है।

कम स्टोरेज की खपत करने के कारण यह सीमित क्षमता वाले पुराने फोन के लिए उपयुक्त है। स्पॉटीफाई के भारत के प्रबंध निदेशक अमरजीत बत्रा ने सोमवार को आईएएनएस से कहा, “दो महीने पहले जब स्पॉटीफाई भारत में लांच हुआ था, तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संगीत को पहुंचाने के लिए एप को लोकलाइज करने की प्रतिबद्धता दिखाई थी।”

उन्होंने कहा, “स्पॉटीफाई लाइट बीटा हमारा इस दिशा में एक कदम है क्योंकि इससे यूजर्स फोन की कम स्टोरेज के बावजूद और कम डाटा उपयोग के लाखों गाने निशुल्क सुन सकते हैं।” मूल स्पॉटीफाई एप भारत में फरवरी में पेश किया गया था और लांच के एक सप्ताह के अंदर ही इसके 10 लाख फॉलोवर हो गए थे।

देश में संगीत के प्रशंसकों को चार करोड़ से ज्यादा गाने पेश करने वाला स्पॉटीफाई 79 बाजारों में उपलब्ध है। स्पॉटीफाई के 20.7 करोड़ सक्रिय यूजर्स और 9.6 करोड़ यूजर्स स्पॉटीफाई प्रीमियम के उपभोक्ता हैं।