बोल्ट का रिकॉड तोड़ने वाले श्रीनिवासन का खेल मंत्री ने संज्ञान लिया

मुंबई, 16 फरवरी – इन दिनों श्रीनिवासन गोंडा नाम सोशल मीडिया में जमकर धूम मचा रहा है. कर्नाटक में खेले जाने वाले पारंपरिक खेल कंबाला स्पर्धा में श्रीनिवास बैलों की जोड़ी के साथ दौड़ते हुए 100 मीटर की दूरी मात्र 9.55 सेकेंड में पूरी की. इस दौरान श्रीनिवास फास्टेस्ट मैन ऑफ द अर्थ का तमगा प्राप्त कर उसने बोल्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
सोशल मीडिया पर यह खबर हवा की तरफ फैल रहा है. उद्योगपति आनंद महिंद्र ने श्रीनिवासन के प्रतिभा की तरीफ करते हुए खेल मंत्री किरेन रिजिजू को श्रीनिवासन के प्रतिभा का संज्ञान लेने की सलाह दी है. महिंद्रा ने कहा है कि उसमें ओलंपिक में पदक पाने की क्षमता है.
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने महिंद्रा के ट्विट का संज्ञान लेते हुए साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के जरिये श्रीनिवासन को सही ट्रेनिंग देने का भरोसा दिया है.

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर नेताओं द्वारा श्रीनिवासन के प्रतिभा की तारीफ की जा रही है. ऐसे में भविष्य में श्रीनिवासन साई में ट्रेनर की मौजूदगी में ट्रेनिंग करते नजर आ सकते हैं. यह देखना बेहद खास होगा.